ETV Bharat / state

सीजीपीएससी घोटाला, बालोद में पूर्व चेयरमैन सहित अन्य पर केस दर्ज, हायर एजेंसी करेगी जांच

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 2:01 PM IST

CGPSC Scam
सीजीपीएससी घोटाला

CGPSC Scam छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सीजीपीएससी परीक्षा में कथित घोटाले को लेकर केस दर्ज किया गया है. केस हाईप्रोफाइल होने की वजह से शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा गया है. बालोद एसपी एस आर भगत ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस केस की जांच की जिम्मेदारी हायर एजेंसी को सौंपने की तैयारी में है. Balod Arjunda Thana

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बालोद: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कथित घोटाला को लेकर बालोद के अर्जुंदा पुलिस को शिकायत मिली है. पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी सहित संबंधित अधिकारियों के खिलाफ धारा 420 और भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. एसपी एस आर भगत ने इसकी पुष्टि की है. केस हाईप्रोफाइल होने की वजह से शिकायतकर्ता का नाम पुलिस ने गुप्त रखा है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर केस हायर एजेंसी को सौंपने की बात कह रही है.

पेपर में पास हुआ, लेकिन नहीं हुआ चयन: पुलिस के मुताबिक बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अभ्यर्थी ने लिखित में शिकायत किया है. शिकायत में बताया गया है कि ''अभ्यर्थी राज्य सेवा परीक्षा 2021 में शामिल हुआ था. वह प्रिलिम्स और मेंस में पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा. इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं हुआ. जबकि कुछ लोग इंटरव्यू से तुरंत निकल गए थे, उसके बाद भी उनका चयन हो गया. इसमें पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का बेटा, बहू, पुत्री और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेसी नेता, अधिकारी, कर्मचारी और प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदार भी थे. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में जो उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठे थे, उनका भी चयन हुआ है.''

केस की जांच में जुटी पुलिस: बालोद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक ने बताया ने बताया, "इस मामले में केस दर्ज हो चुका है. क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल है, इसलिए इसे बेहद संजीदगी के साथ जांच किया जा रहा है. शिकायतकर्ता के परिवार और उसके नाम को गुप्त रखा गया है. मामला बेहद संवेदनशील है. धारा 420 के साथ-साथ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है." बालोद में केस दर्ज होने के बाद पूरा पुलिस महकमा इस केस की जांच में जुट गया है.

हायर एजेंसी कर सकती है जांच: बालोद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत मिलने पर केस दर्ज तो किया गया है, लेकिन पुलिस केस की जांच किसी हायर एजेंसी को सौंप सकती है. इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीबीआई जांच करने की मांग उठी थी. सरकार ने भी इस कथित घोटाले की जांच करने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में देसी, अंग्रेजी शराब की सप्लाई, ओवररेट और अवैध बिक्री पर जमकर हंगामा और नारेबाजी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ईडी की शिकायत पर कोरबा सहायक आयुक्त आबकारी के घर EOW का छापा
शराब घोटाला मामले में EOW ने की 14 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी
Last Updated :Feb 28, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.