ETV Bharat / state

ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए एक मई से देश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे केंद्र के कर्मचारी : शिव गोपाल मिश्रा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 6:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

All India Railway Men's Federation: ईटीवी भारत संवाददाता धनंजय वर्मा ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश -

एआईआरएफ के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा से बातचीत

नई दिल्ली: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है. 26 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जाया वर्मा सिन्हा वह अन्य अधिकारियों ने एआईआरएफ के नाम डाक टिकट भी जारी किया. ईटीवी भारत ने ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा से फेडरेशन के 100 साल के कार्यकाल पर बात की.

रेलवे की सबसे पुरानी इस फेडरेशन से 9.46 लाख सदस्य जुड़े हैं. आज केंद्रीय कर्मचारियों की बड़ी मांग ओल्ड पेंशन स्कीम है. कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं. एआईआरएफ लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रही है. इस पर शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि हम लोग बड़े-बड़े आंदोलन कर चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार की कान पर जूं नहीं रेगी है. आगामी 19 मार्च को केंद्रीय कर्मचारी अपने-अपने विभाग के शीर्ष अधिकारी को नोटिस देंगे.

यदि इसके बाद भी सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो 1 मई से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि हमारे पैसों को ले जाकर कहीं और लगाया जा रहा है. जहां पर पैसा डूब रहा है. हम लोगों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग की है. हम सरकार से टकराना और देश की जनता को किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहते हैं. अभी भी वक्त है सरकार हमारी मांगे मान ले अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल के अलावा हमारे पास कोई और रास्ता नहीं होगा. प्रस्तुत है शिवगोपाल मिश्रा से बातचीत का प्रमुख अंश...

सवाल : कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं और ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. लंबे समय से संघर्ष चल रहा है अब क्या स्थिति है? क्या ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो पाएगी या नहीं ?
उत्तर : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन वर्ष 2004 से ही नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रही है. 29 नवंबर 2022 को पुरी में हमारा एक सम्मेलन हुआ था. इस स्कीम के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे. और इसके लिए तमाम लोगों की इकट्ठा करने काम करेंगे. 21 जनवरी 2023 को में प्यारेलाल भवन में सम्मेलन किया गया. इसमें देश भर के 36 संगठन शामिल हुए. सब ने मिलकर पुरानी पेंशन बहाली मंच बनाने का काम किया. 10 अगस्त को 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए. हम लोगों ने स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि यदि ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं लागू हुई तो हम लोगों को हड़ताल पर जाना होगा. लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी. यह ऐसा विषय है जिसको हम लोग छोड़ नहीं सकते. यह बुढ़ापे का सहारा लाठी है. नई भर्ती वाले बच्चे और बच्चियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन ना मिले और उन्हें बाजार के सहारे छोड़ दिया जाए यह ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.

सवाल : ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर आगे की क्या रणनीति बनाई गई है ?
उत्तर : ओल्ड पेंशन स्कीम की रणनीति तैयार करने के लिए जॉइंट फॉर्म ऑफ रेस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम की कोर कमेटी की 27 फरवरी को बैठक की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि 19 मार्च को सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए नोटिस देंगे. 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. आगामी 19 मार्च को केंद्र और राज्य के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर इकट्ठा होकर अपने-अपने नियोक्ता को नोटिस देंगे. रेलवे की कर्मचारी अपने जनरल मैनेजर को नोटिस देंगे. राज्य के कर्मचारी अपने अधिकारी को नोटिस देंगे.

सवाल : क्या फेडरेशन की तरफ से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर सरकार के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई है ?
उत्तर : कई बार मंत्री स्तर पर बातचीत हो चुकी है. हमने वित्त मंत्री से भी मिलने का प्रयास किया लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. प्रधानमंत्री से भी मिलने के लिए समय मांगा था लेकिन समय नहीं मिल पाया. लेकिन उन्हें ज्ञापन भेज कर हमने अपनी मांगें उनके सामने रखी हैं. यह विडंबना है कि हमारे पैसों को ले जाकर कहीं और लगाया जा रहा है जहां पैसा डूब रहा है. हम लोगों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग की है. हम सरकार से टकराना और देश की जनता को किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहते हैं.

सवाल: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थापना कब हुई थी, वह कौन-कौन से लोग फेडरेशन से जुड़े रहे जिनका इतिहास में नाम है. ?
उत्तर : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थापना 24 अप्रैल 1924 को हुई थी. जय प्रकाश नारायण, वीवी गिरि, पीटर अल्वारेस, जॉर्ज फर्नांडीस, उमरावमल पुरोहित, गुरू स्वामी, प्रिय चौबे समेत अन्य लोग जुड़े. जिन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से विभिन्न आंदोलन किया और कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ी. अभी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से करीब 9.46 लाख लोग जुड़े हुए हैं.

सवाल : अभी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के नाम से डाक टिकट जारी हुआ, इसके लिए कैसे संपर्क किया गया था ?
उत्तर : हम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे. वह काफी टैलेंटेड व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के बारे में बताया कि यह संस्था अंग्रेजों से लड़ने के लिए बनाई गई थी. बाद में काले अंग्रेजों से भी हम लोग लड़े. हम सन 1960, 1968 और 1974 में बड़ी हड़ताल कर चुके हैं. अंग्रेजों को ज्यादा छुट्टियां मिलती थीं, ज्यादा सुविधाएं मिलती थी. ज्यादा बड़े बंगले मिलते थे और हमारे हिंदुस्तानी कर्मचारियों को कम तनख्वाह, कम भत्ते और कम छुट्टियां मिलती थी. हम लोगों ने असमानता की लड़ाई लड़ी.

सवाल : पिछले 100 साल में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की क्या उपलब्धियां रही हैं ?
उत्तर : आजादी के पहले और आजादी के बाद ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की दो बड़ी उपलब्धियां रही हैं. पहले कर्मचारियों की छंटनी हो जाती थी. उनकी छंटनी को रोकने के लिए कानून बना जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों को एडजस्ट किया जाएगा उनको नौकरी से नहीं निकल जाएगा. दूसरा जो सबसे बड़ा समझौता हुआ जो टेक्निकल कर्मचारी और जो कलम से काम करने वाले कर्मचारी थे. उन पर एक समझौता हुआ मैन ऑफ क्राफ्ट विल बी इक्वल टू मैन ऑफ लेटर. पंडित जवाहरलाल नेहरू और जयप्रकाश नारायण के बीच यह समझौता हुआ था. महंगाई भत्ते पर बराबर संघर्ष होता रहता था. इस पर प्रेशर डालकर महंगाई भत्ता लागू करवाया गया. अब जब भी महंगाई बढ़ेगी महंगाई भत्ता भी बढ़ेगा. हमने सभी कर्मचारियों को थर्ड एसी का पास दिलाया. इसके साथ ही अन्य कई उपलब्धियां रही हैं.

सवाल : रेलवे के विकास में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का क्या योगदान रहा है ?
उत्तर : हर आपदा और मुसीबत में रेलवे का कर्मचारी सबसे पहले राहत सामग्री लेकर खड़ा रहता है. कोविड के दौरान हमारे लोगों ने 11500 ट्रेनों का संचालन किया और लोगों की सेवा में जुटे रहे. उस समय हमारे 3000 साथियों की मौत भी हो गई. भारतीय रेलवे के कर्मचारियों की कुर्बानी अद्वितीय है. रेलवे कर्मचारियों की बदौलत ही आज भारतीय रेलवे नए आयाम हासिल कर रही है.

ये भी पढ़ें: विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश का रखना है मान, जानिए पुशअप के महारथी रोहताश को



Last Updated :Feb 29, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.