ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के कारण स्थगित नहीं हुई हैं सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं, फर्जी नोटिस से रहें सावधान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 8:33 PM IST

CBSE board 12th exam
CBSE board 12th exam

CBSE board 12th exam: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के रद्द होने के बारे में फर्जी नोटिस का सीबीएसई ने खंडन किया है. सीबीएसई ने कहा है कि अभिभावक और छात्र इस फर्जी नोटिस से सावधान रहें.

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के रद्द होने को लेकर वायरल हो रहे एक फर्जी नोटिस का सीबीएसई ने खंडन किया है. सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फर्जी नोटिस को लेकर कहा है कि यह पूरी तरह फर्जी है. किसान आंदोलन की वजह से सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित नहीं हुई हैं. अभिभावक और छात्र इस फर्जी नोटिस के झांसे में ना आएं. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होगी.

ये भी पढ़ें: दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में श्रेणी, विशेष योग्यता नहीं देगा सीबीएसई

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई हैं. इन परीक्षाओं के शुरू होने से पहले ही किसान आंदोलन के कारण छात्रों को ट्रैफिक जाम के कारण होने वाली देरी के प्रति सचेत करते हुए सीबीएसई ने कुछ गाइडलाइंस जारी की थी. छात्रों ने उन गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षाएं देना शुरू किया था.

फर्जी नोटिस में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के रद्द होने के वायरल नोटिस में लिखा है कि सभी स्कूलों के प्रमुखों एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं किसान आंदोलन के कारण अगले आदेश तक स्थगित की जाती हैं. नोटिस में परीक्षा केंद्रों और परीक्षा की तिथियां के बदलने के बारे में भी लिखा गया है. हालांकि, अब इसका सीबीएसई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर करके इसका खंडन किया है. ताकि छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रमुख फर्जी नोटिस से भ्रमित होकर अपने यहां बने परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाओं में ढिलाई ना बरतें.

किसान आंदोलन से क्या हो रही दिक्कत

चार दिन पहले शुरू हुए किसान आंदोलन के कारण किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद जैसे दिल्ली की सीमाओं से लगते शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है. दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. साथ ही ऊंची-ऊंची बैरिकेडिंग करके रास्तों को बंद किया गया है. इससे दिल्ली में बने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में निर्धारित समय से आधे से एक घंटे ज्यादा का समय लग रहा है.

ये भी पढें: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट में किया आंशिक बदलाव, संशोधित डेटशीट जारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.