ETV Bharat / state

CBSE टॉपर टिप्सः शिक्षकों पर विश्वास रखें, कम से कम 3-4 घंटे रोज जरूर पढे़ं, कमजोर विषयों में जी तोड़ मेहनत करें - CBSE 10th results

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 7:42 AM IST

Updated : May 14, 2024, 7:49 AM IST

सीबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित हो चुके है.इसमें 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले कानपुर के मेधावी छात्र ने कहा, जब कोई मददगार न मिले तो अपने शिक्षकों पर पूरा भरोसा कर बोर्ड की परीक्षा दें. मेरी तरह आप भी टॉपर बन सकते है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

सीबीएसई 10वीं परीक्षा के टॉपर संपन्न निगम ने दी जानकारी (etv bharat report)

कानपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के बाद 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. 10वीं कक्षा में कुल 93.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 22,38,827 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 20,95,467 पास हुए है. कानपुर के सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के मेधावी छात्र संपन्न निगम ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बाजी मारी है.

ईटीवी भारत से संपन्न निगम ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, देखिए मेरा मानना है कि अगर आप बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं और आपके पास तैयारी को लेकर किसी तरह का कोई संसाधन नहीं है, कोई मददगार नहीं है तो, घबराइए मत. उस समय अपने शिक्षकों पर पूरा भरोसा करते हुए अपनी ठोस तैयारी करें और परीक्षा दें. मेरा दावा है, कि आप टॉपर जरूर बनेंगे. छात्र ने कहा, कि अच्छे अंक हासिल करने के लिए विषयवार तैयारी की. जिस विषय में पकड़ कमजोर थी, उस विषय को अन्य की अपेक्षा अधिक पढ़ा.

इसे भी पढ़े-दुकानों पर नींबू-मिर्चा बांधने वाले बच्चों ने खंभे की रोशनी में की पढ़ाई, यूपी बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन पास; अब ये है सपना - Up Board Result

गिटार बजाना है पसंद, पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित: संपन्न ने बताया, कि जब बहुत देर तक पढ़ाई के बाद उन्हें थकावट लगती थी. तो वह मन बदलने के लिए गिटार बजाना शुरू कर देते थे. इसी तरह पढ़ाई के दौरान केवल जरूरी पाठ्य सामग्री के लिए संपन्न ने इंटरनेट की मदद ली. संपन्न ने कहा, कि उन्हें राजनीति में भी रुचि है. वह पीएम मोदी की जीवन और कार्यशैली से बहुत अधिक प्रभावित हैं. संपन्न ने कहा, पिछले 10 सालों में देश के अंदर कई बदलाव देखने को मिले. हालांकि, कुछ योजनाएं ऐसी हैं जिनके क्रियान्वयन को लेकर अभी कई काम करने होंगे. सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के शिक्षकों ने दावा किया, कि संपन्न को 10वीं में शहर के अंदर सर्वाधिक अंक मिले हैं.

प्रमुख टिप्स

  • शिक्षकों पर पूरा भरोसा रखकर तैयारी करें.
  • शिक्षकों के अनुभव का लाभ उठाएं.
  • कम से कम 3-4 घंटे रोज जरूर पढे़ं.
  • कमजोर विषयों पर ज्यादा फोकस करें.
  • कोचिंग के बजाय सेल्फ स्टडी पर ज्यादा भरोसा करें.
  • पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें, किसी विषय से डरें नहीं.



यह भी पढ़े-कानपुर में मतदान खत्म होते ही हुआ बवाल; कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, दो घायल - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 14, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.