ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के पार्षद हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार की तलाश में जुटी सीबीआई और एनडीआरएफ की टीम, घंटों बाद भी नहीं मिली सफलता - West Bengal councilor murder case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 12:11 PM IST

West Bengal councilor murder case. पश्चिम बंगाल के पार्षद हत्या मामले की जांच करने सीबीआई और एनडीआरएफ की टीम बोकारो पहुंची है. गरगा डैम में टीम हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है. हालांकि टीम को सफलता नहीं मिली.

West Bengal councilor murder case
West Bengal councilor murder case

बोकारो: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा में पार्षद तपन कांडू की हत्या के मामले की सीबीआई और एनडीआरएफ की टीम बोकारो में हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है. गरगा डैम में चार घंटे की खोजबीन के बावजूद भी टीम को हथियार नहीं मिला. सीबीआई के अलावा 12 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम दो मोटर बोट के साथ बांध में हथियारों की तलाश कर रही है. गोताखोर भी गोता लगाकर हथियार ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड में बोकारो के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पुरुलिया जेल में हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार को गरगा डैम में फेंका गया था.

बता दें कि इस हत्याकांड में शामिल बोकारो जिले के जरीडीह निवासी अपराधी कलेवर सिंह, सेक्टर 09 के मुन्ना सिंह को उनके पैतृक गांव मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था. जाबिर अंसारी को बोकारो के ऊपर घाट इलाके के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के काछो से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कलेवर का घर बांध से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

क्या है मामला

साल 2022 में पुरुलिया के झालदा में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के तपन कांडू के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस से उनके रिश्तेदार दीपक कांडू उम्मीदवार थे. चुनाव में तपन ने अपने भतीजे को हराया था. हालांकि, 13 मार्च को बोर्ड के गठन से पहले ही तपन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी जांच शुरू हुई.

इस मामले में झालदा के आशिक खान, सत्यवचन प्रमाणिक, कलेवर सिंह, मुन्ना सिंह और जाबिर अंसारी को गिरफ्तार किया गया था. मृतक की पत्नी पूर्णिमा कांडू ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है. कोर्ट ने सितंबर 2022 में इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. उसी समय से जांच हो रही है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्षद हत्या मामला : परिवार वालों ने टीएमसी नेता पर लगाया आरोप, जारी की ऑडियो क्लिप

यह भी पढ़ें: पलामू में हत्या: घर में अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: गुमला में डायन बिसाही के शक में वृद्ध महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.