ETV Bharat / state

चोरी का दूध पीते ही मुंह में फंसा लोटा, बड़ी मुश्किल से बची बिल्ली मौसी की जान; VIDEO

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 4:21 PM IST

मंगलवार को झांसी में दूध पीते समय बिल्ली के मुंह में लोटा फंस गया. काफी मशक्कत (Rescue Operation to save cat in Jhansi) के बाद ये लोटा बुधवार को बिल्ली के मुंह से निकाला जा सकता.

Etv Bharat
Etv Bharat

झांसी में बिल्ली को बचाते ग्रामीण

झांसी: बुधवार को झांसी में चोरी से दूध पीते समय बिल्ली के मुंह में लोटा फंस (Cat mouth stuck in pot in Jhansi) गया. बिल्ली के मुंह से लोटा निकालने के लिए ग्रामीणों को काफी जतन करने पड़े. किसी तरह ग्रामीणों ने बिल्ली को पकड़ा. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसके मुंह से लोटा निकाला जा सका.

Cat mouth stuck in pot in Jhansi Rescue Operation to save
किसी तरह ग्रामीणों ने बिल्ली को पकड़ा.

झांसी में एक बिल्ली को चोरी से दूध पानी काफी महंगा पड़ गया. जैसे ही बिल्ली ने दूध पीने के लिए बर्तन में मुंह डाला, बर्तन सकरा होने की वजह से उसके मुंह में फंस गया. परेशान हाल दीवारों से टकराती बिल्ली को ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद गांव के लोगों ने किसी तरह बिल्ली को पकड़ा. फिर बिल्ली के मुंह से बर्तन निकालने की कोशिशें (Rescue Operation to save cat in Jhansi) शुरू हुईं. झांसी में बिल्ली के मुंह से लोटा निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

बिल्ली के मुंह से लोटा निकालते ग्रामीण
बिल्ली के मुंह से लोटा निकालते ग्रामीण

यह वाकया झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पुनावली कला गांव में हुआ. यहां पर मंगलवार देर रात एक बिल्ली किसी के घर में जा घुसी. वह लोटे में रखा दूध पीने लगी. लोटे का मुंह सकरा था. इस वजह से बिल्ली का मुंह उसमें फंस गया. बुधवार सुबह जब बिल्ली भागते हुए सड़क पर पहुंची, तो ग्रामीणों की नजर बिल्ली पर पड़ी. उसके मुंह में फंसा लोटा देखकर कुछ लोगों का दिल पसीज गया. कुछ ग्रामीण बिल्ली के मुंह से लोटे को निकालने का प्रयास करने लगे.

Cat mouth stuck in pot in Jhansi Rescue Operation to save
झांसी में दूध पीते समय बिल्ली के मुंह में लोटा फंस गया.

इस दौरान बिल्ली ने पंजे भी मारे. इसकी वजह से भागीरथ अहिरवार और रिंका अहिरवार के हाथ में चोट लग गयी. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बिल्ली के मुंह से लोटा निकाला जा सका. बिल्ली के मुंह से लोटा निकालने वाले लोगों की सभी लोगों ने सराहना की.

ये भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर में 40 दिवसीय होली उत्सव शुरू, बसंत पंचमी पर खूब उड़ा अबीर

Last Updated : Feb 14, 2024, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.