ETV Bharat / state

महिला की हत्या के खिलाफ धरना देना कांग्रेसियों को पड़ा भारी, आचार संहिता के उल्लंघन पर 26 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Case filed against Congress leaders

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 6:46 AM IST

Case filed against Congressmen who staged protest in Kotwali in Haridwar आचार संहिता के बीच हरिद्वार में धरना प्रदर्शन करना कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया है. पुलिस ने कांग्रेस के 3 पदाधिकारियों समेत 26 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला मंगलवार को तीर्थ पुरोहित परिवार की महिला की हत्या के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का है.

HARIDWAR WOMAN MURDER
हरिद्वार में कांग्रेस के धरने पर मुकदमा (Photo- ETV Bharat)

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार को हुई महिला की हत्या के खुलासे को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था. कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर आचार संहिता के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है.

तीर्थ पुरोहित परिवार की महिला की हत्या के खुलासे को लेकर अगले ही दिन ज्वालापुर कोतवाली में धरना देने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि कांग्रेसियों ने धरना देकर न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचाई है. पुलिस ने 26 कांग्रेसियों को नामजद करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

मंगलवार की दोपहर ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में तीर्थ पुरोहित परिवार की एक बुजुर्ग महिला अर्चना की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर बुधवार की सुबह कांग्रेस नेता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी के कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए. कांग्रेसियों का आरोप था कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. इसीलिए दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं. इस मामले में कोतवाली के दिवस अधिकारी के तौर पर तैनात उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने तहरीर देते हुए बताया कि अंकित चौहान (कांग्रेस नगर अध्यक्ष ज्वालापुर) के नेतृत्व में 25-26 लोगों ने महिला की हत्या के सम्बन्ध में विरोध करते हुए शासन और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कोतवाली में करीब 1 घंटे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.

सार्वजनिक स्थान में आकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और लोक सेवक के कार्यों के निर्वहन में बाधा डाली गयी. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई की जाएगी.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

  • अंकित चौहान, नगर अध्यक्ष, ज्वालापुर
  • सुनील कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष, कांग्रेस
  • भरत कुमार, मंडल अध्यक्ष

इन पदाधिकारियों के अलावा शुभम जोशी, मनोज, कैस खुराना, तुषार, कपिल शर्मा, अमित चंचल, रोहित कुमार, अंकित चौधरी, नितिन कौशिक, हरजीत सिंह, सन्नी चौटाला, बंटी चंचल, राकेश गुप्ता. पप्पू, सुहेल अख्तर, हाजी नईम, नौमान अंसारी, तहसीन अंसारी, राजीव, भार्गव, यूनुस अहमद, शौकत अली, रेखा गुप्ता, सिद्दीक गाडा और नितिन कश्यप पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: गंगा पूजन के लिए गया था परिवार, लौटे तो मिली बुजुर्ग मां की खून से लथपथ लाश, सिर कुचलकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.