ETV Bharat / state

पटना में पुलिस के मालखाना से कार चोरी, शराब मिलने के बाद हुई थी जब्त

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 4:23 PM IST

पुलिस के मालखाना से कार चोरी
पुलिस के मालखाना से कार चोरी

Car Theft In Patna: राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गांधी मैदान थाना के अस्थाई मालखाना से कार चोरी हो गई है. पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पटना में कार चोरी

पटना: राजधानी में चोरी जैसी घटनाएं अब जैसे आम हो गई है. ताजा मामला पटना पुलिस के गांधी मैदान थाना के अस्थाई मालखाना का है. जहां चोर थाना के अस्थाई मालखाना से कार चोरी कर फरार हो गए. इसके बाद हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में गांधी मैदान थाने के मालखाना प्रभारी संतलाल सिंह ने बुद्धा कॉलोनी थाना में अज्ञात शातिरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी हुई है.

पुलिस के मालखाना से कार चोरी: दरअसल,गांधी मैदान पुलिस के मालखाना का सामान पहले थाने के सामने सड़क किनारे था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद पांच अप्रैल 2022 को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट शवदाह गृह के समीप रख दिया गया था. वहीं सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनों के पार्ट-पूर्जे व अन्य सामान की चोरी कर चोरों ने बेच दिया है.

"बुद्धा कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी व्यक्ति इसमें दोषी पाए जाएंगे उनपर और जांच में गायब पाए जाने वाले पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी." - कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी कोतवाली

कार में शराब मिलने के बाद हुई थी जब्त: मिली जानकारी के अनुसार गांधी मैदान पुलिस ने सात मार्च 2020 को शराब की बोतल मिलने के कारण कार को जब्त किया था. उस कार को मालखाना में रखा गया था. इसके बाद मालखाना का स्थानांतरण के कारण नये जगह पर पहुंचा दिया गया, लेकिन यह कार गायब है. फिलहाल पड़ताल शुरू कर सेंधमारी करने वाले अज्ञात चोरों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें

पटना में चोरों ने ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में लगाई सेंध, कैश सहित लूट ले गए 12 लाख के सामान

कमरे में सोते रहे प्रोफेसर और उनकी पत्नी, 20 लाख के गहने पर हाथ साफ कर गए चोर

Last Updated :Feb 20, 2024, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.