ETV Bharat / state

रायपुर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, कार रैली से यातायात नियमों के पालन का संदेश

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2024, 7:34 PM IST

Road Safety Month रायपुर सहित पूरे देश में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है.इसी कड़ी में रायपुर में कार रैली का आयोजन हुआ.

Car rally organized in road safety month
सड़क सुरक्षा माह में कार रैली का आयोजन
सड़क सुरक्षा माह में कार रैली का आयोजन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोगों को यातायात नियमों को फॉलो करने का संदेश देने के लिए कार रैली का आयोजन किया गया. जिसमें यातायात विभाग और आईजी रतनलाल डांगी ने शनिवार को राजधानी के मरीन ड्राइव से कार रैली को रवाना किया. जो शहरों में घूमकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करेगी.इस रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा माह में लोगों को ये बताना है कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें,ताकि दुर्घटना ना घटे.



चार पहिया वाहन भी हादसों के लिए जिम्मेदार : इस मौके पर रायपुर आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना है. लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. जिसके कारण भी कई बार सड़क हादसे होते हैं. आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि दो पहिया वाहन से ही सड़क दुर्घटनाएं हो, चार पहिया वाहन भी सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हैं. ऐसे में चार पहिया वाहन चलाने वाले और गाड़ी में बैठने वाले सभी लोग सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन में बैठे और यातायात नियमों का पालन करें.

''यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण सड़क हादसे होते हैं. लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. कोई भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. कई बार यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क दुर्घटनाएं होती है. ऐसे में वाहन चलाते समय सतर्क और सावधान रहना जरूरी है. ऐसे में चार पहिया वाहन चलाने वालों को जागरूक करने के लिए कार रैली का आयोजन शहर में किया गया." रतनलाल डांगी, आईजी


आपको बता दें कि 34वें सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत 15 जनवरी से लगातार रायपुर में यातायात को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ सके. ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन हो. यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती हैं. ऐसे में सभी लोगों को ट्रैफिक रूल्स के नियमों का पालन करना जरूरी है, चाहे वह दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया वाहन.

वाहन चलाते समय किन बातों का रखे ध्यान ? : वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करना चाहिए. शराब पीकर वाहन नहीं चलना चाहिए. गाड़ी हमेशा अपनी बाईं ओर चलानी चाहिए. रॉन्ग साइट पर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. ओवरटेक नहीं करनी चाहिए. इस तरह से अलग-अलग बिंदुओं को ध्यान में रखकर वाहन चलाना चाहिए.

सरगुजा में मां ने की 8 माह के मासूम बेटे की हत्या, पति से झगड़े के बाद बच्चे पर उतारा गुस्सा
रेप और छेड़खानी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,गौरेला पेंड्रा मरवाही का मामला
बालोद में लड़की से गैंगरेप, रात को काम से वापस लौटने के दौरान तीन युवकों ने किया दुष्कर्म

सड़क सुरक्षा माह में कार रैली का आयोजन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोगों को यातायात नियमों को फॉलो करने का संदेश देने के लिए कार रैली का आयोजन किया गया. जिसमें यातायात विभाग और आईजी रतनलाल डांगी ने शनिवार को राजधानी के मरीन ड्राइव से कार रैली को रवाना किया. जो शहरों में घूमकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करेगी.इस रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा माह में लोगों को ये बताना है कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें,ताकि दुर्घटना ना घटे.



चार पहिया वाहन भी हादसों के लिए जिम्मेदार : इस मौके पर रायपुर आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना है. लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. जिसके कारण भी कई बार सड़क हादसे होते हैं. आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि दो पहिया वाहन से ही सड़क दुर्घटनाएं हो, चार पहिया वाहन भी सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हैं. ऐसे में चार पहिया वाहन चलाने वाले और गाड़ी में बैठने वाले सभी लोग सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन में बैठे और यातायात नियमों का पालन करें.

''यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण सड़क हादसे होते हैं. लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. कोई भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. कई बार यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क दुर्घटनाएं होती है. ऐसे में वाहन चलाते समय सतर्क और सावधान रहना जरूरी है. ऐसे में चार पहिया वाहन चलाने वालों को जागरूक करने के लिए कार रैली का आयोजन शहर में किया गया." रतनलाल डांगी, आईजी


आपको बता दें कि 34वें सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत 15 जनवरी से लगातार रायपुर में यातायात को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ सके. ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन हो. यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती हैं. ऐसे में सभी लोगों को ट्रैफिक रूल्स के नियमों का पालन करना जरूरी है, चाहे वह दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया वाहन.

वाहन चलाते समय किन बातों का रखे ध्यान ? : वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करना चाहिए. शराब पीकर वाहन नहीं चलना चाहिए. गाड़ी हमेशा अपनी बाईं ओर चलानी चाहिए. रॉन्ग साइट पर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. ओवरटेक नहीं करनी चाहिए. इस तरह से अलग-अलग बिंदुओं को ध्यान में रखकर वाहन चलाना चाहिए.

सरगुजा में मां ने की 8 माह के मासूम बेटे की हत्या, पति से झगड़े के बाद बच्चे पर उतारा गुस्सा
रेप और छेड़खानी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,गौरेला पेंड्रा मरवाही का मामला
बालोद में लड़की से गैंगरेप, रात को काम से वापस लौटने के दौरान तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.