ETV Bharat / state

वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- INDIA गठबंधन में हर कदम पर गांठ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 6:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा है. साथ ही नीतीश कुमार की वापसी का स्वागत किया है.

वाराणसी में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा है.

वाराणसी: एक निजी कार्यक्रम में रविवार को शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि इनका गठबंधन नही होगा. ये आपस में लाठी चलाएंगे और चुनाव में एक-दूसरे को गाली देते नजर आएंगे. बिहार में मचे सियासी घमासान पर कहा कि अगर नीतीश कुमार को अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है और वह पुनः भाजपा के साथ आना चाहते है तो उनका स्वागत है.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम लोगों ने पहले भी कहा कि बिहार में जो विकास का कालखंड आया, वह जब भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार के गठबंधन से सरकार बनी, तब ही आया. कहा कि राजनीति में गलतियां होती हैं. अगर नीतीश एक विकासवादी राजनीति को प्राथमिकता देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हम लोग तो विकास की ही बात करते हैं. राष्ट्र का विकास हो, हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,आत्मनिर्भर बनाना है. जिसका भी साथ मिले, सबका स्वागत है.

I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कहा कि इनका एक-दूसरे के ही प्रति कैसा व्यवहार था, मानसिकता कैसी थी. जब किसी भी काम मे पवित्रता न हो और मन मे खोट हो तो ये गठबंधन कहां, इसमें तो हर कदम पर गांठ है. यहां तो गठबंधन होने का कोई सवाल ही नहीं है. कहा कि हम सभी का संकल्प है कि प्रदेश की 80 सीटें जीतकर पीएम मोदी को देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: 80 में से 10 सीटें सहयोगी दलों को दे सकती है भारतीय जनता पार्टी

यह भी पढ़ें : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर का टूटा मंच, कई कार्यकर्ता हुए चोटिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.