ETV Bharat / state

मेरठ में कबाड़ के गोदाम में गिरा जलता पटाखा, लगी भीषण आग, परिवार वालों ने भाग कर बचाई जान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:44 AM IST

Fire in Meerut: मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड के तिरंगा गेट के पास का है. रात के समय कोई पटाखा आकर गोदाम पर जा गिरा था, जिसके चलते आग लग गई ओर देखते ही देखते सारा गोदाम में रखा माल जलकर राख हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ में कबाड़ के गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी.

मेरठ: नौचंदी क्षेत्र के हापुड़ रोड पर कबाड़ के गोदाम में एक जलता हुआ पटाखा आकर गिर गया है. इससे गोदाम में भीषण आग लग गई और लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया. गोदाम मालिक के परिवार ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड के तिरंगा गेट के पास सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया. एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. गोदाम के अंदर बने मकान में रह रहे परिवार ने भाग कर मुश्किल से जान बचाई. सूचना पर नौचंदी पुलिस और दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में किसी के जान का कोई नुकसान या चोट नहीं आई. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

किदवाईनगर निवासी इसरार और इमरान का नौचंदी क्षेत्र के हापुड़ रोड पर कबाड़ का गोदाम है. गोदाम में प्लास्टिक और लकड़ी का कबाड़ रखा जाता है. सोमवार की रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर अचानक कहीं से एक जलता हुआ पटाखा गोदाम में आ गिरा, जिससे लकड़ी और प्लास्टिक ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कबाड़ के गोदाम में बने कमरे में इसरार अपने परिवार के साथ सो रहा था.

जैसे ही गोदाम में आग लगे हुए इसरार और उसके परिवार ने देखा तो कमरे से भाग कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद दमकल विभाग को जानकारी दी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. उधर इसरार और इमरान ने बताया कि आग लगने से उनका तकरीबन 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

थाना प्रभारी का कहना है कि रात के समय कोई पटाखा आकर गोदाम पर जा गिरा था, जिसके चलते आग लग गई ओर देखते ही देखते सारा गोदाम में रखा माल जलकर राख हो गया है. दमकल ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पा लिया है. गोदाम में रह रहा परिवार सुरक्षित है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कार की धुलाई करते समय व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मौत का VIDEO आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.