ETV Bharat / state

बुरहानपुर पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की खेप, 14 पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:01 PM IST

2 accused arrested with 14 pistols
14 पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

Two Accused Arested with 14 Pistols: बुरहानपुर पुलिस ने 14 अवैध पिस्टलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी हथियारों को ट्रेन से भिंड, मुरैना ले जाने की फिराक में थे.

बुरहानपुर पुलिस ने 14 अवैध पिस्टलों के साथ दो को पकड़ा

बुरहानपुर। जिले की लालबाग थाना पुलिस को अवैध हथियारों की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर दो आरोपियों को 14 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी कुल कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी हथियारों के जखीरे को भिंड, मुरैना ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे,इससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

कहां से खरीदी पिस्टल

मंगलवार की शाम लालबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि भिंड, मुरैना के रहने वाले दो युवक रेलवे स्टेशन के पास बने ऑटो स्टैंड पर एक सफेद रंग के झोले में अवैध देशी पिस्टल रखे हैं और इसे लेकर ट्रेन से ग्वालियर जाने की तैयारी में हैं. इस पर थाना प्रभारी अमित जादौन के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरंत मौके के लिए रवाना की गई. टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध दिख रहे दो युवकों को पकड़ लिया. उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अवैध पिस्टल खकनार थाना क्षेत्र के पाचोरी गांव से खरीदना कबूल किया.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है पुलिस का

बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन और पुलिस महानिरीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ‌द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी बिक्री पर रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी में पुलिस अवैध हथियार बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.इसके बाद लालबाग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25(1-B) (a) आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.