ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में 30 वर्षों के बाद हुआ मतदान, बूढ़ापहाड़ के इलाके में हुई बंपर वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 5:40 PM IST

Bumper voting in Boodhapahad.पलामू लोकसभा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में जमकर वोटिंग हुई है. नक्सलियों के गढ़ बूढ़ापहाड़ में 30 वर्षों के बाद मतदान हुआ है.

Bumper Voting In Boodhapahad
बूढ़ापहाड़ इलाके के हेसासू में मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

पलामू/गढ़वाः नक्सलियों के गढ़ बूढ़ापहाड़ के इलाके में 30 वर्षों के बाद वोटिंग हुई है. बूढ़ापहाड़ के हेसातू में तीन दशक के बाद मतदान केंद्र बनाया गया है. बूढ़ापहाड़ में मतदान के लिए हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी को भेजा गया था. हेसातू में दोपहर के तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था.

2023 में नक्सल मुक्त हुआ था बूढ़ापहाड़

दरअसल, बूढ़ापहाड़ का इलाका माओवादियों के ट्रेनिंग सेंटर के रूप में जाना जाता था. सितंबर 2022 में बूढ़ापहाड़ को माओवादियों से मुक्त करवाने के लिए अभियान चलाया गया था. अभियान के बाद जनवरी 2023 में बूढ़ापहाड़ पर सुरक्षाबलों का कब्जा हो गया था. 2023 में ही पहली बार बूढ़ापहाड के टॉप पर झंडोत्तोलन हुआ था.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातू में बनाया गया है मतदान केंद्र

2024 के लोकसभा चुनाव में सोमवार को पहली बार बूढ़ापहाड़ के हेसातू स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों ने वोटिंग की. हेसातू का इलाका टेहरी पंचायत के अंतर्गत है.

दोपहर तीन बजे तक बूढ़ापहाड़ में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

इस संबंध में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया बूढ़ापहाड़ में वोट देने को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजरा आया. ग्रामीण वोट देने के लिए इंतजार कर रहे थे. दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है.

लोग उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए

वहीं टेहरी के मुखिया बिनको उरांव ने बताया कि वोट देने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आया. हर वर्ग के लोग उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए.

बूढ़ापहाड़ में माओवादियों का खौफ खत्म, लोगों ने जमकर किया मतदान

बताते चलें कि पूर्व में बूढ़ापहाड़ के इलाके के आसपास के गांव के बूथों को रिलोकेट किया जाता था. हेसातू के ग्रामीणों को वोट देने के लिए 15 से 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. माओवादियों के फरमान के बाद इलाके के ग्रामीण वोट नहीं देने जाते थे. इस बार माओवादियों का खौफ नहीं है, न ही इलाके में वोट बहिष्कार का फरमान जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों के गढ़ में बदलाव: जहां हुआ था नक्सल हमला वहां वोटरों की लगी लंबी कतार - Lok Sabha Election 2024

Vote Percentage Update: झारखंड की चार सीटों पर 3 बजे तक 56.42 प्रतिशत मतदान - Lok Sabha Election 2024

WATCH: 1200 KM का सफर तय कर हैदराबाद से पलामू पहुंचा ये वोटर, हालात पर लिख दी कविता - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.