ETV Bharat / state

होली खेल रहे लोगों पर भौरों का हमला, दौड़ा-दौड़ाकर मारे डंक, एक ग्रामीण की मौत, 6 जख्मी - Bumblebees attack

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 8:32 AM IST

सोनभद्र के दुद्धी इलाके में होली पर भौरों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. भौरों ने एक ग्रामीण पर ताबड़तोड़ डंक मारे. इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

िे्प
िप्े

सोनभद्र : दुद्धी थाना क्षेत्र के गौरासिंघा गांव में होली खेल रहे आदिवासियों पर भौरों ने हमला बोल दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्मी हो गए. दुद्धी सीएचसी में उनका इलाज चल रहा है.

ग्राम पंचायत तुर्रीडीह के गौरासिंघा गांव के ग्राम प्रधान विद्वंत कुमार घसिया ने बताया कि गांव में रविवार की रात होलिका दहन हुआ. सोमवार को सुबह गांव के लोग गौरसिंहा स्थित डीहवार बाबा पर होलिका की धूल उड़ाकर होली खेल रहे थे. पीपल के पेड़ के नीचे स्थित डीहवार बाबा के धाम पर बैगा रामकिशुन (54) ग्रामीणों से पूजा-पाठ करा रहा था.

Bumblebees attack
Bumblebees attack

इस दौरान पेड़ पर छत्ता लगाए जंगली भौरों ने हमला बोल दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. लोग भौरों से बचने के लिए भागने लगे. भौरों ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा. इससे एक ग्रामीण रामदेव की हालत गंभीर हो गई. उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

भौरों के हमले में रामकिशुन, मानिक, रामसुंदर, केवल, नंदू, राम प्रसाद जख्मी हुए हैं. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया है, चिकित्सकों के मेमो और ग्राम प्रधान की सूचना पर कोतवाली पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें : औरैया से किडनैप सर्राफा कारोबारी के बेटे का दिल्ली में मिला शव, मुठभेड़ में 8 किडनैपर्स घायल

यह भी पढ़ें : जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.