ETV Bharat / state

होटल में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में चली गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 10:17 AM IST

firing in hotel in ghaziabad : गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के नीलमणि कॉलोनी में एक होटल में खाना खाने के दौरान आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की एक शख्स ने फायरिंग कर दी जिसमें एक युवक बाल -बाल बचा लेकिन बुरी तरह घायल हो गया.

खाना खाने के दौरान हुए विवाद में चली गोली
खाना खाने के दौरान हुए विवाद में चली गोली

नई दिल्ली/गाजियाबादः साहिबाबाद थाना क्षेत्र के नीलमणि कॉलोनी में एक होटल में खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. पीड़ित पक्ष ने मामले की एफआईआर साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है.

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्थला में एक होटल में स्थानीय निवासी मनीष सोनी और सन्नी का तीन अज्ञात लोगों के साथ खाना खाते समय विवाद हो गया. गाली गलौज मारपीट हो गई. मनीष ने अपने मामा विनोद कुमार निवासी नीलमणि कॉलोनी और अनिल निवासी आश्रम रोड थाना नन्दग्राम गाजियाबाद को फोन करके बुला लिया.

विनोद ने तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. जिसमें फैजान पुत्र राशिद निवासी संजय कालोनी अर्थला के कंधे को गोली छूटी हुई निकल गई. फैजान गम्भीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिकायत मिलने पर साहिबाबाद थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया. 24 फरवरी दिन शनिवार को साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विनोद कुमार और अनिल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गोगी गिरोह के शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अभी जांच की जा रही है अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. अन्य आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. दूसरी ओर गोली लगने से घायल फैजान की हालत खतरे से बाहर है. उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.