ETV Bharat / state

सूरजपुर में रिशु हत्याकांड के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन, गिराए गए घर, इलाके में मचा हड़कंप

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 10:55 PM IST

Surajpur Rishu murder Case
सूरजपुर रिशु हत्याकांड

Surajpur Rishu murder Case: सूरजपुर में रिशु हत्याकांड के आरोपियों के घर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक हम रिशु की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे.

सूरजपुर में रिशु हत्याकांड के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन

सूरजपुर: सूरजपुर के प्रतापपुर में हुए रिशु हत्याकांड के आरोपियों के घर को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान प्रशासनिक अमला सहित नगर पंचायत सदस्य और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही.

रिशु के हत्यारों के घर चला बुलडोजर: कुछ दिनों पहले 10 साल के रिशु की हत्या कर दी गई थी. रिशु की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों के फांसी की मांग की. स्थानीय लोगों के बढ़ते आक्रोश को कई बार पुलिस को शांत करना पड़ा. रिशु की हत्या के तकरीबन 10 दिन बाद प्रशासन ने बुधवार दोपहर को आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. पुलिस ने मौके पर बैरिकेड लगा दिया. साथ ही आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी.

रिशु के परिजनों ने क्या कहा : इस पूरे मामले में प्रतापपुर तहसीलदार ने प्रशासन की ओर से कार्रवाई किए जाने की बात कही है. वहीं, परिजनों का कहना है कि, "जब से रिशु के शव का अवशेष जंगल से मिला है, हम आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की गई है. हालांकि जब तक पुलिस की ओर से संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक हम रिशु के अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे."

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से लगातार जनता के आक्रोश को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन काम कर रही थी. बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई की गई. इस दौरान कोई भी विवाद की स्थिति ना पैदा हो, इसके लिए बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. -अरुण नेताम, एसडीओपी प्रतापपुर

बता दें कि प्रशासन ने बुधवार को आरोपियों के दो घरों पर कार्रवाई की है. वहीं, पीड़ित परिवार अन्य आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की बात पर अड़े हुए हैं. रिशु के परिजनों की मानें तो जब तक पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे रिशु के शव के अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे.

सूरजपुर में रिशु हत्याकांड में नया मोड़ परिजनों का अस्थि विसर्जन से इंकार, बुलडोजर एक्शन की मांग
क्राइम शो देखकर पड़ोसियों ने किया बड़ा कांड,अपहरण के बाद रिशु की हत्या, लूट के मोबाइल से मांगी फिरौती
सूरजपुर रिशु हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की मांग
Last Updated :Mar 6, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.