ETV Bharat / state

एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये  'श्रवण कुमार', VIDEO

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 2:28 PM IST

अनूपशहर से गंगाजल और मां को कांधे पर लाद कर कांवड़ यात्रा (Bulandshahr Kanwar Yatra) पर निकले राजकुमार आज के श्रवण कुमार बन गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद वायरल हो रहा है और लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मां को कांवड़ में बैठाकर निकले अनूपशहर के राजकुमार.

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर गंगा घाट से जल और मां को कंधे पर लादकर ले जा रहे एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. कांधे पर एक तरफ तुला नुमा टोकरी में कांवड़िए राजकुमार की वृद्ध मां बैठी हैं और दूसरी तरफ गंगा जल व अन्य सामान है. वीडियो देखने के बाद हर कोई इस पहल के लिए युवक की तारीफ कर रहा है.

मुस्लिम युवक करा रहे कांवड़ियों का जलपान.
मुस्लिम युवक करा रहे कांवड़ियों का जलपान.




बता दें, फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर कांवड़िए गंगा जल लेकर शिवालयों को तरफ जा रहे हैं. यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर गंगा घाट से जल लेकर जा रहे श्रवण कुमार बने राजकुमार का वीडियो वायरल हो रहा है. कंधे पर एक तरफ तुला नुमा टोकरी में राजकुमार की वृद्ध मां बैठी हैं तो दूसरी तरफ गंगा जल व अन्य सामना है. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के कुछ लोग कांवड़ियों की सेवा में जुटे है. ये युवक कांवड़ियों को खाद्य और पेय सामग्री वितरित कर रहे हैं.


राजकुमार बने आज के श्रवण कुमार : श्रवण कुमार अपनी मातृ-पितृ भक्ति के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं, लेकिन आज भी श्रवण कुमार जैसे मातृ और पितृ भक्त मिल जाते हैं. इन दिनों फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा चल रही है और अनूपशहर में राजकुमार निवासी छतारी दिखाई दिए, जो अपनी वृद्ध मां को कांवड़ में बैठकर गंगा जल लेकर शिव धाम को रवाना हो गए हैं. राजकुमार ने बताया कि उनकी मां ने कांवड़ यात्रा पर जाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद राजकुमार अनूपशहर से गंगाजल लेकर छतारी स्थित शिवालय को प्रस्थान कर गया है.


मुस्लिम कर रहे कांवडियों की सेवा : शिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों की सेवार्थ के लिए जगह-जगह शिविर लगे हैं. श्रद्धालु कावंड़ियों की सेवा में लगे हैं. ऐसे में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने भू-कांवड़ियों की सेवा कर सांप्रदायिक सौहार्द को मिसाल पेश की है. मुस्लिम समाज के लोगों ने जरगवां पर कैंप लगाया है और रामघाट, अनूपशहर, नरौरा से गंगा जल लेकर जाने वाले शिव भक्तों को चाय, पानी, दूध, फल आदि वितरित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सांसद ने बुलडोजर पर चढ़कर शिवभक्तों पर बरसाए फूल, कहा- भगवान सबकी मनोकामना पूरी करें

यह भी पढ़ें : Watch Video: 500 शिवभक्तों ने 200 किमी कांवड़ रूपी रथ खींचकर पहुंचे बटेश्वरनाथ, किया अभिषेक

Last Updated :Mar 8, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.