ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ ऐलान; केंद्र में हमारी सरकार बनी तो बुंदेलखंड को बनाएंगे अलग राज्य - BSP Supremo Mayawati

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 9:41 PM IST

मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी आरक्षण की पक्षधर नहीं है. जब समाजवादी पार्टी की यूपी में सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब अखिलेश यादव ने एससी एसटी वर्गों को सरकारी कर्मचारियों के पदों पर जो आरक्षण मिल रहा था, उसको खत्म कर दिया था.

Etv Bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती को बांदा में भेंट देते पदाधिकारी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

बांदा: बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को बांदा पहुंचीं. जहां पर उन्होंने बांदा चित्रकूट लोकसभा व हमीरपुर महोबा लोकसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं बसपा सुप्रीमो के यहां पहुंचने पर इनकी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इनका जोरदार स्वागत किया.

मायावती के संबोधन को सुनने के लिए चारों जनपदों से हजारों की तादाद में लोग भी यहां पर पहुंचे. मंच से संबोधन के दौरान मायावती ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाएंगे. जिससे बुंदेलखंड का पूर्ण विकास हो सके.

मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी आरक्षण की पक्षधर नहीं है. जब समाजवादी पार्टी की यूपी में सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब अखिलेश यादव ने एससी एसटी वर्गों को सरकारी कर्मचारियों के पदों पर जो आरक्षण मिल रहा था, उसको खत्म कर दिया था.

जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि समाजवादी पार्टी दलितों के कितने खिलाफ है, आदिवासियों के कितने खिलाफ है और पिछड़ों के कितने खिलाफ है. समाजवादी पार्टी आरक्षण की पक्षधर नहीं है.

मायावती ने कहा कि जिन संस्थानों व महापुरुषों के नाम से हमने पार्क बनाए, संस्थाओं के नाम रखें जिलों के नाम रखें वह अधिकांश समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपनी हुकूमत में बदल दिए थे.

मंच से संबोधन के दौरान मायावती ने कहा कि मैं आप लोग को सावधान करना चाहूंगी कि थोड़ा सा राशन देकर गरीब लोगों को खासकर बीजेपी के लोग व आरएसएस के लोग गांव-गांव जाकर व शहर शहर जाकर गरीब लोगों को कहते हैं कि देखो आपको भाजपा ने व आरएसएस ने फ्री में राशन दिया है.

आपने भाजपा व आरएसएस का नमक खाया है. इसलिए आपको अपना वोट दूसरी पार्टी को नहीं देना चाहिए बल्कि बीजेपी को देना चाहिए. इन बातों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो फ्री में थोड़ा सा राशन दिया जाता है.

बीजेपी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जेब से नहीं दे रहे हैं. बल्कि राज्य सरकारें जो टैक्स देती हैं उससे यह राशन दिया जा रहा है. टैक्स जनता का पैसा है और उसी से यह राशन दे रहे हैं. इसीलिए आपको यह नहीं सोचना है कि आपने बीजेपी या आरएसएस का नमक खाया है बल्कि आपने अपना ही नमक खाया है.

ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, वाराणसी से पीएम के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे चुनाव , कहा- कॉमेडी फील्ड ही बेहतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.