ETV Bharat / state

बसपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, लखनऊ से सरवर मलिक लोकसभा प्रत्याशी - lok sabha election

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 6:02 PM IST

बहुजन समाज पार्टी ने 12 और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बसपा ने यह उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की तीसरी सूची बुधवार को जारी कर दी है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. इनमें लखनऊ लोकसभा सीट से सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि मोहनलालगंज सुरक्षित सीट पर राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया है. राजेश कुमार की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी.

इसके अलावा गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, मथुरा से सुरेश सिंह, मैनपुरी से डॉक्टर गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशांबी से शुभ नारायण, लालगंज से डॉक्टर इंदु चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. अब तक बहुजन समाज पार्टी के 37 अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. बीएसपी ने सबसे पहले 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, फिर नौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. पार्टी की तरफ से जिन सीटों पर प्रत्याशी बदले गए थे, उनके भी नाम घोषित कर दिए गए हैं.लखनऊ से घोषित किए गए प्रत्याशी सरवर मलिक 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनकी पत्नी शाहीन बानों को बहुजन समाज पार्टी ने इस बार मेयर प्रत्याशी बनाया था. अब एक बार फिर बसपा सुप्रीमो की मेहरबानी लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में भी सरवर मलिक पर हुई है. हालांकि पहले से ही उनके नाम की चर्चा जोरों पर थी. कहा यही जा रहा था कि लखनऊ लोकसभा सीट से सरवर मलिक के नाम पर ही बहुजन समाज पार्टी मुहर लगाएगी.

इसे भी पढ़ें-बसपा सुप्रीमो मायावती को पुराने नेताओं पर भरोसा नहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में तैयार हो रही नई टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.