ETV Bharat / state

बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी ने लक्सर में किया रोड शो, मायावती की रैली से पहले नहीं दिखा पाए दम! - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 1:55 PM IST

BSP candidate Maulana Jamil Ahmed Qasmi road show in Laksar उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली. हालांकि कासमी के रोड शो में अपेक्षित भीड़ तो नहीं जुटी, लेकिन वो पहाड़ पर हाथी चढ़ाने का दावा करते नजर आए.

BSP candidate Maulana Jamil
बसपा रोड शो

जमील अहमद कासमी ने लक्सर में किया रोड शो

लक्सर: हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने लक्सर में रोड शो कर वोट मांगे. कासमी ने कहा कि प्रदेश से गुंडाराज और सामंतवाद को खत्म करेंगे. चुनाव जीतने पर किसानों की किस्मत बदल देंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार पहाड़ पर हाथी जरूर चढ़ेगा.

उत्तराखंड में 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान होना है. सभी प्रत्याशी (कांग्रेस, भाजपा, बसपा और निर्दलीय) अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. प्रत्याशी शहर, गांव और गलियों में जाकर वोटरों का दिल लुभावने वादे करके जीतने की कोशिश कर रहे हैं. कोई विकास का मुद्दा उठा रहा है, तो कोई किसानों को हरित क्रांति के सपने दिखा रहा है. कोई भ्रष्टाचार की बात कर रहा है, तो कोई महंगाई की बात कर रहा है. वहीं जनता भी इन प्रत्याशियों की बातों को सुन और समझ रही है.

लक्सर विधानसभा सीट के बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में हरिद्वार लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने मायावती की जनसभा के पहले लक्सर क्षेत्र में रोड शो किया. 13 अप्रैल को रुड़की के लिब्बाहेड़ी में मायावती की रैली है. यह रोड शो लक्सर के गांव हुसैनपुर से शुरू होकर निहंदपुर में जाकर समाप्त हुआ. रोड शो में मतदाताओं से अपनी छवि, विकास के मुद्दों, भ्रष्टाचार उन्मूलन की बात कहकर वोट मांगा. बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी लादपुर मखियाली ऐथल सेठपुर जाकर मतदाताओं से मिले. उन्होंने किसानों की तकदीर बदलने का वायदा कर वोट देने की अपील की.

कासमी ने लक्सर विधायक के द्वारा कराये गये विकास कार्यों का ब्यौरा देकर पार्टी के सुशासन के वायदे को भी दोहराया. बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने कहा कि प्रदेश से गुंडाराज के खात्मे के लिये, सामंतवादियों से निजात और दलित मुसलमानों के हित संरक्षण के लिये बसपा को वोट देने दें. वहीं कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने वर्तमान सांसद निशंक को विफल बताया. हालांकि बसपा प्रत्याशी के रोड शो में अपेक्षित भीड़ नहीं जुटी, इसके बावजूद उनका दावा है कि इस बार पहाड़ पर हाथी जरूर चढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में बसपा ने पांचों लोकसभा सीट पर उतारे प्रत्याशी, देखिए लिस्ट

बसपा ने हरिद्वार सीट से जमील अहमद कासमी को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, मायावती ने उतारा पैराशूट प्रत्याशी

Last Updated : Apr 9, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.