ETV Bharat / state

वायरल वीडियो में BSP प्रत्याशी ने पार्टी की खोली पोल, जिला अध्यक्ष ने कहा- वीडियो एडिटेड है - Devvrat Tyagi viral video

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 4:46 PM IST

बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बसपा में टिकट के लेनदेन की बात बोल रहे है. वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने भी इस वीडियो के गलत बताया है.

बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी
बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी

BSP प्रत्याशी का वीडियो वायरल

मेरठ: जीले के बसपा से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी देवव्रत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें टिकट के लेनदेन की बात कही जा रही है. हालांकि, देवव्रत त्यागी इस वीडियो को गलत तरह से प्रसारित करने की बात कह रहे हैं और वीडियो को एडिटेड बता रहे है. वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने भी इस वीडियो को गलत बताया है और कहा देवव्रत त्यागी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

देवव्रत त्यागी वीडियो को बताया गलत

बता दें कि सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी के मेरठ से प्रत्याशी देवव्रत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह बहुजन समाज पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देवव्रत त्यागी एक हॉल में सोफे पर बैठे हैं और सामने किसी से बात कर रहे हैं. इसी दौरान देवव्रत त्यागी बसपा में टिकटों के लेनदेन की बात कर रहे हैं, तभी किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया.

हालांकि इस वीडियो को लेकर देवव्रत त्यागी ने कहा कि यह वीडियो गलत है और इस वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो लोकसभा चुनाव जीत रहे है. इससे विपक्ष डर रहा है और कमजोर पड़ चुका है. इसी कारण वो, इस तरह की वीडियो के जरिये उनकी छवि को बदनाम करने में लगे है. वहीं, इस वीडियो को लेकर बसपा के जिला अध्यक्ष और पार्टी के स्टार प्रचारक जयपाल सिंह से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि ये वीडियो एडिटेड है और किसी ने उनके वीडियो के एडिट करके, उनको बदनाम करने की कोशिश की है.

यहां से मैदान में कुल 8 प्रत्याशी

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मेरठ में कुल आठ लोकसभा प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी पर भरोसा जाता है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी से यहां अरुण गोविंद प्रत्याशी हैं और समाजवादी पार्टी ने तीन बार टिकट बदलने के बाद यहां पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें : VIDEO: मेरठ में कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, छत पर जाकर बैठा; करीब 7 घंटे बाद वन विभाग कर पाया रेस्क्यू - Leopard Seen In Meerut

यह भी पढ़ें : मेरठ में दिखा लेपर्ड, लोगों में दहशत, तलाश में वन विभाग - VIRAL VIDEO

Last Updated : Apr 14, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.