ETV Bharat / state

कल से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा, भागलपुर में छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए 50 अलग-अलग केंद्र

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 4:29 PM IST

भागलपुर में इंटर परीक्षा
भागलपुर में इंटर परीक्षा

BSEB 12th exam 2024 : एक फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा दो पालियों आयोजित की जाएगी. इसके लिए छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर: एक फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों आयोजित की जाएगी. इस बार तीनों संकाय में कुल 39493 परीक्षार्थी शामिल होंगे जो 2023 की तुलना में 5.60 प्रतिशत कम है. 2023 में 41838 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.

कला संकाय में छात्राओं की संख्या अधिकः इस बार विज्ञान संकाय में छात्रों की संख्या छात्राओं से अधिक है. छात्रों की संख्या 11911 तो छात्राओं की संख्या 6480 है. कला संकाय में छात्राओं की संख्या 11918 जबकि छात्र की संख्या 8257 है. वाणिज्य पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 550 और छात्राओं की संख्या 377 है. परीक्षा केंद्र को तीन जोन में बांटा गया है. जिसमें भागलपुर सदर में 30852, नवगछिया अनुमंडल में 4596 कहलगांव में 4334 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

अलग अलग 50 केंद्र बनेः जिले में तीनों जोन मिलाकर कुल 50 परीक्षा केंद्र रहेंगे. इसमें 24 लड़कों के लिए जबकि 26 केंद्र लड़कियों के लिए बनाए गए हैं. सदर में लड़कों के लिए 24 और लड़कियों के लिए 14, नवगछिया और कहलगांव में लड़कियों के लिए 6-6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर लड़कों के लिए परीक्षा केंद्र मौजूद नहीं है.

चार आदर्श केंद्र बनाए गए: जिले में चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. इन चार आदर्श केंद्रो में मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, इंटर स्तरीय सर सहाय बालिका उच्च विद्यालय कहलगांव, मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर झुनझुनवाला आदर्श उच्च विद्यालय शामिल है. परीक्षा को सही तरीके से संचालित करने के लिए सभी केंद्रो पर केंद्राधिक्षक नियुक्त किए गए हैं.

250 शिक्षकों को रिजर्व रखा गया: 66 केंद्राधिक्षक बनाए गए हैं. वीक्षक की बात करें तो 1512 हैं. इसके अलावा 250 शिक्षकों को रिजर्व में रखा गया है. सभी शिक्षकों को रेंडमाइजेशन के द्वारा स्कूल दिया गया है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा इस बार वीक्षक के रूप में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को भी शामिल किया गया है.

सुविधा बहाली की गईः केंद्रों पर बैठने की क्षमता, चहारदीवारी, प्रकाश की व्यवस्था, बरामदे पर बेंच डेस्क लगाए जाने समेत अन्य बिंदुओं पर भौतिक निरीक्षण किया जा चुका है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो स्कूलों से बेंच डेस्क की डिमांड आई थी जिसे पूरा कर दिया गया है.

"इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मैं खुद इसका मॉनिटरिंग कर रहा हूं. विक्षकों के रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा कर उन्हें स्कूल एलॉट कर दिया गया है. जिले में परीक्षा कदाचार मुक्त होगी, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है." -संजय कुमार, डीईओ भागलपुर

यह भी पढ़ेंः Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स

Last Updated :Jan 31, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.