ETV Bharat / state

देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से काट की निर्मम हत्या, बच्चों को पढ़ा रही थी, गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 12:58 PM IST

इटावा में एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी (Brother in law murdered sister in law) से काटकर निर्मम हत्या कर दी. उसने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया जब महिला मकान की दूसरी मंजिल पर अपने बच्चों को पढ़ा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा

इटावा : जिले में एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद देवर मौके से फरार हो गया. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. देवर ने भाभी की हत्या करते समय कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के लोग भी गायब हो गए हैं. मायके वालों ने षडयंत्र के तहत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

देवर ने कुल्हाड़ी से किए कई वार : ऊसराहार थाना क्षेत्र की कुईता ग्राम पंचायत के सरैया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दो मंजिला मकान की छत पर अपने बच्चों को पढ़ा रही महिला की उसके देवर ने कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, सरैया में अतर सिंह जाटव का मकान गांव में बना हुआ है. अतर सिंह के चार बेटे हैं. दूसरे नंबर के बेटे प्रदीप की पत्नी मोहिनी (30) गुरुवार को दोपहर बाद अपने दोनों बच्चों को मकान की ऊपरी मंजिल पर पढ़ा रही थी. आरोप है कि उसी समय मोहिनी का देवर रवि कुल्हाड़ी लेकर छत पर पहुंच गया और बहुत ही बेरहमी से मोहिनी पर वार करने लगा. आनन फानन में उसने मोहिनी की गर्दन और हाथों पर कई वार कर दिए. कुल्हाड़ी के प्रहार से मोहिनी की गर्दन का काफी हिस्सा कट गया और चारों ओर खून के फव्वारे छूटने लगे, लेकिन देवर रवि तब तक बार करता रहा जब तक वह जमीन पर गिरकर मरणासन्न नहीं हो गई. जब उसे लगा कि मोहिनी की मौत हो चुकी है तो उसने आराम से शरीर पर लगे खून के धब्बों को धोया और पीछे खेतों की ओर से फरार हो गया. बच्चों के कोहराम से चारों ओर हाहाकार मचा गया. मौके पर पहुंचे कुछ संगे संबंधी मोहिनी को लेकर सीएचसी सरसईनावर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद लोग उसके शव को लेकर घर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि घटना के समय मोहिनी का पति प्रदीप जाटव किशनी में अपनी दुकान पर था. सूचना पाकर वह भी मौके पर पहुंचा. इस दौरान सौरिख थाना क्षेत्र के बंजेडी गांव से मोहिनी के चाचा बेद प्रताप व चाची मनोरमा भी मौके पर पहुंच गईं, तब तक मोहनी के ससुर व देवर गायब हो गए थे. पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ससुरालवालों पर मिलीभगत का आरोप : चाचा व चाची ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मोहिनी का पति सीधे स्वभाव का है. इसी बात का परिवार वाले फायदा उठाते थे और आए दिन कलह कर उनकी बेटी को सताते थे. उन्होंने हत्या में देवर के अलावा भी अन्य ससुरालवालों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी एवं क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मोहिनी के पति व अन्य लोगों से पूछताछ की. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

पारिवारिक विवाद आ रहा सामने : थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने बताया कि अभी तक जांच मे हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मोहिनी की हत्या करने वाले रवि को गिरफ्तार किया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें : शादी के DJ पर हुआ विवाद, बीच में बोलने पर युवक को मारी गोली

यह भी पढ़ें : बंद मकान में वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी, बेटी ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.