ETV Bharat / state

ये है चुनावी पुल; 2019 में लोकार्पण, फिर से चुनाव आया तो कर दिया नामकरण

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 7:59 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कुकरेल नदी पर बनाए गए पुल का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले किया था. अब इसी पुल का नामकरण किया गया है.

लखनऊ : चुनाव आते ही उपलब्धियां गिनाने और कमियां बताने का दौर शुरू हो जाता है. ऐसी ही इस बार भी हो रहा है. कुकरेल नदी पर बनाए गए पुल का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले किया था. अब इसी पुल का नामकरण किया गया है, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 करीब हैं. कायस्थ समाज को समर्पित करते हुए पुल का नामकरण भगवान चित्रगुप्त पर किया गया है.

राजनाथ ने कहा- खुश करने के लिए नहीं किया नामकरण

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं. लखनऊ में सांसद होने के नाते, प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने अपने दायित्व का निर्वहन किया है. भगवान चित्रगुप्त महाराज पर ब्रिज का नामकरण कर दिया गया तो मेरा स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है. ये कायस्थ समाज को खुश करने के लिए नहीं किया है. बड़ा ब्रिज था, मेरी आस्था, श्रद्धा की अभिव्यक्ति थी तो मैंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के नाम पर किया जाना चाहिए. जहां तक कायस्थ समाज का प्रश्न है, यह प्रबुद्धजन माना जाता है. समाज में विभिन्न वर्गों में एकमात्र ऐसा वर्ग है, जो कलम और दवात की पूजा करता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे भारत में बौद्धिक क्षेत्र में, जिस समय आजादी का संघर्ष चल रहा था, उस समय भी इस समाज के एक से एक दिग्गजों ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत को आगे ले जाने में भी इसका बहुत बड़ा योगदान है. जहां तक लखनऊ का प्रश्न है तो यहां का सांसद हूं, आपका प्रतिनिधि हूं. आपने मुझे आशीर्वाद दिया है तो स्वाभाविक रूप से मेरा भी उसे कर्तव्य है.

9 फ्लाईओवर पर काम प्रारंभ होना शेष

राजनाथ ने कहा, लखनऊ के विकास कामों से मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं. मैं और कुछ देखना चाहता हूं, करना चाहता हूं और करने की कोशिश कर रहा हूं. काम इतने ज्यादा अधिक हो गए थे कि एक सीमित समय पर पूरे नहीं किया जा सकते थे. केवल 13 फ्लाईओवर ही बने हैं. अभी 9 फ्लाईओवर ऐसे हैं, जो स्वीकृत पड़े हैं. जिन पर काम प्रारंभ होना शेष है. हमारी कोशिश यह भी है कि यहां के लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए सभी बड़े पार्कों में ओपन जिम लगाए जाएंगे. जब शरीर से स्वस्थ होंगे तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे.

डीआरडीओ की लैब बनकर तैयार

रक्षामंत्री ने कहा- कायस्थ परिवार के बहुत से ऐसे नौजवान हैं, जो मेरे पास आते हैं. नए-नए अनुसंधान एवं नई-नई खोज करते हैं. इनोवेटिव आइडियाज पर काम करते हैं. उत्तर प्रदेश का नाम सारी दुनिया में रोशन हो सके तो इसके लिए आवश्यक है कि बच्चे ज्ञान विज्ञान में अपना योगदान करें. जिसके लिए मैंने कहा कि एक लैब बननी चाहिए और लखनऊ में डीआरडीओ की लैब बनकर तैयार हो चुकी है. कल मैं इसका लोकार्पण करने वाला हूं. कभी कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यहां पर ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी.

कायस्थ परिवार ने किया अभिनंदन

चौक स्थित अटल बिहारी बाजपेई कन्वेंशन सेंटर में कायस्थ परिवार द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन करके की गई. कुकरेल फ्लाईओवर भगवान चित्रगुप्त महाराज के नाम पर किए जाने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कायस्थ परिवार ने आभार व्यक्त जताया.

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में हृदय नारायण श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया. उमेश श्रीवास्तव, ओपी श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव अज्जू भैया, संतोष श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अभिषेक खरे ,संजीव, पंकज सक्सेना, त्रिलोक चंद्र अधिकारी, रमन निगम, अंजनी श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, जोशना श्रीवास्तव वीरेंद्र कुमार एवम कायस्थ परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : कौशल मेले में 6 हजार युवाओं को मिली नौकरी; रक्षा मंत्री बोले- पहले नौकरी के लिए खाली हो जाते थे गांव, अब हर वर्ग को मिल रहा रोजगार

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का किया उद्घाटन, राजनाथ सिंह बोले-लखनऊ का भाग्य उदय हो रहा

Last Updated :Mar 11, 2024, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.