ETV Bharat / state

नोएडा में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की ब्लेड मारकर की हत्या, खुद भी की जान देने की कोशिश - murder in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 28, 2024, 1:15 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की हत्या की और फिर खुदकुशी का प्रयास किया. फिलहाल, आरोपी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक वारदात की घटना बढ़ती जा रही है. अब नोएडा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बॉयफ्रेंड ने अपनी महिला मित्र को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने ब्लेड से हमला कर घटना को अंजाम दिया है. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं, गर्लफ्रेंड की हत्या को अंजाम देने के बाद युवक ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. इस बात की जानकारी नोएडा पुलिस ने बुधवार को दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती दोनों मूलरूप से बलिया के रहने वाले थे और 3-4 दिन पहले ही गर्लफ्रेंड युवक के कमरे पर आई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करनाया. इसी के साथ पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल की जांच कर रही है. पुलिस को अभी हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस घायल युवक से इलाज के बाद पूछताछ करेगी. यह पूरा मामला नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी का है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मामूली विवाद में चाचा-भतीजे ने की किरायेदार की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि युवती, युवक के पास रहने के लिए आई थी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक ने युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस हमले की वजह से युवती के शरीर पर कई निशान है. अधिक खून बहने की वजह से युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. लड़की के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. किन कारणों से लड़के ने लड़की की हत्या की है, इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मंदिर के दानपत्र से नकाबपोश ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.