ETV Bharat / state

जींद अस्पताल में शुरू हुई ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट, डेंगू मरीजों के लिए मिल सकेगी प्लेटलेट्स

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 15, 2024, 7:05 PM IST

Jind Blood Component Separation Unit: जींद के नागरिक अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने यूनिट का शुभारंभ किया.

Jind Blood Component Separation Unit
Jind Blood Component Separation Unit

जींद: हरियाणा के जींद वासियों के लिए खुशखबरी है. जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में ही लोग प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी व क्रॉयोप्रेसीपिटेंट कंपोनेंट चढ़वा सकते हैं. इसके लिए नागरिक अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत कर दी गई है. शुक्रवार को जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने यूनिट का शुभारंभ किया.

मरीजों को मिलेगी प्लेटलेट्स: जिन लोगों में खून की कमी होती है, उन्हें नागरिक अस्पताल में पूरा ब्लड चढ़ाया जाता है. अस्पताल में अब ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन है, तो वह खून के अंदर सभी कंपोनेंट को अलग-अलग कर देती है. इसके बाद जिस मरीज को जिस कंपोनेंट की जरूरत होगी, उसको वही चढ़ाया जा सकता है. डेंगू के दौरान मरीज में प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं. ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट मशीन खून से प्लेटलेट्स भी अलग कर देती है. इसके बाद मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाई जा सकती है.

मरीजों को मिलेगा फायदा: इसके अलावा जिन मरीजों में खून की कमी होती है, उनको आरबीसी की जरूरत होती है. इसके बाद मरीजों को केवल आरबीसी ही चढ़ाया जा सकता है. इस मशीन द्वारा प्लाज्मा भी अलग किया जाता है. किसी दूसरे मरीज का प्लाज्मा भी दूसरे मरीज को चढ़ाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग को इस मशीन की बहुत जरूरत थी. इस मशीन की कमी के कारण काफी मरीजों को दूसरे जिलों में रेफर करना पड़ता था. अब मशीन शुरू होने के बाद जिले के मरीजों को काफी लाभ होगा.

ऐसे काम करती है मशीन: ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट ब्लड की एक यूनिट से प्लेटलेट्स, प्लाजमा, पीआरबीसी व क्रॉयोप्रोसीपिटेट कंपोनेंट को अलग-अलग करती है. जिस व्यक्ति को जो सभी कंपोनेंट की जरूरत होती है, उसी कंपोनेंट का प्रयोग मरीज के लिए किया जा सकता है. अभी तक नागरिक अस्पताल में मरीजों को कंपोनेंट की बजाय पूरी ब्लड की यूनिट ही चढ़ाई जाती है. इससे मरीज को जो लाभ मिलना होता है, वह नहीं मिल पाता और पूरी यूनिट की खपत भी हो जाती है. ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट नहीं होने के कारण नागरिक अस्पताल में रक्त की खपत भी ज्यादा होती थी. इस मशीन के शुरू होने के बाद अस्पताल में एक यूनिट रक्त तीन लोगों के काम आ सकेगी.

मशीन लाइसेंस के लिए आवेदन: सीएमओ डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि अस्पताल को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट मिली थी. शुक्रवार को इस मशीन का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया गया है. डेंगू होने पर मरीज में प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं. ऐसे में मरीजों को नागरिक अस्पताल में भी प्लेटलेट्स चढ़ाई जा सकेगी. इस मशीन के शुरू होने से जींद वासियों को बहुत फायदा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के खिलाड़ी ही नहीं डाकघर कर्मचारी भी देश में अव्वल, टॉप 10 में से टॉप 5 भिवानी के कर्मचारी

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंचे प्रश्न पत्र, राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में बिना प्रश्न पत्र से शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.