ETV Bharat / state

रात भर ब्लैकआउट, सड़क पर पेड़ों में दबी गाड़ियां, बारिश और आंधी तूफान ने ऐसे मचाई तबाही - heavy rain

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 10:11 AM IST

Rain In Balod, Weather Update छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में प्री मानसून बारिश हो रही है. मंगलवार को बालोद जिले में बारिश और आंधी तूफान से ना सिर्फ कई जगह बड़े पेड़ गिर गए बल्कि बिजली के कई खंभे भी उखड़ गए जिससे कई गांवों में ब्लैक आउट हो गया. कुछ क्षेत्रों में कई टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों पर बड़े पेड़ गिर गए.

rain in Balod
बारिश से तबाही (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद: बीती रात हुई बारिश ने बालोद जिले के झलमला क्षेत्र में काफी तबाही मचाई. आंधी तूफान के कारण कई जगहों पर बड़े बड़े पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए. जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. तेज हवाओं से कई जगहों पर बिजली के खंबे उखड़ गए, इससे कई गांवों में रातभर ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही.

rain in Balod
बालोद में बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

पेड़ गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान: बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग में उम्रद्धा गांव के पास आधा दर्जन पेड़ तूफान में गिर गए. कई जगह रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों के ऊपर पेड़ गिरे. गनीमत रही कि किसी व्यक्ति के घायल होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन दो दुपहिया वाहन और दो चारपहिया वाहन पेड़ की चपेट में आ गए, जिससे गाड़ी मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

कितने पोल गिरे हैं, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है. टीम इसका पता लगाएगी- अनंत श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर, बिजली विभाग

झलमला क्षेत्र ज्यादा प्रभावित: बारिश और आंधी तूफान से झलमला के लोग काफी प्रभावित हुए. दर्जन भर गांव अंधेरे की चपेट में थे. रात भर लोग छतों में डेरा डाले रहे लेकिन आधी रात को फिर से बारिश और तूफान ने दस्तक दी, जिससे लोग पिर से परेशान हुए.

rain in Balod
बालोद में बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में मानसून: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंचने की संभावना है. 13 जून को मानसून के छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच सकता है. 16 जून तक मानसून राजधानी रायपुर में दस्तक देगा.

मानसून का जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, छत्तीसगढ़ में इस दिन से झमाझम बारिश - Monsoon Update
मानसून इस दिन करेगा छत्तीसगढ़ प्रवेश, होगी झमाझम बारिश
अब चख लिजिए कोरिया की रसीली लीची, भूल जाएंगे पटना का स्वाद - Litchi production in CG
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.