ETV Bharat / state

बीएल वर्मा ने सपा पर साधा निशाना, बोले- शिवपाल हार के डर से नहीं लड़ रहे बदायूं से चुनाव - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 3:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कन्नौज में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि हार के डर से शिवपाल बदायूं से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

कन्नौज में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सपा पर जमकर हमला बोला.

कन्नौज: कन्नौज लोकसभा सीट से भले ही अभी तक समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा ने अपने प्रत्याशी सुब्रत पाठक को जिताने के लिए माहौल बनाने में जुटी है. एक दिन पहले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बूथ सम्मलेन में पार्टी कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र दिया था, तो वहीं केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने रविवार को छिबरामऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को विपक्षी दलों की चाल से होशियार रहने के लिए सजग किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री बीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में बदायूं और कन्नौज में भाजपा ने सपा को हराया था, एक बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा. मैं बदायूं से आता हूं. 2019 में बदायूं में जब सपा-बसपा का गठबंधन था, तब सपा के धर्मेंद्र यादव हार गए थे. कन्नौज से डिंपल यादव चुनाव हार गई थीं. धर्मेंद्र यादव ने सोचा बदायूं की जनता ने चुनाव हरवा दिया, इसलिए बंदायू छोड़कर आजमगढ़ चले गए. तब अखिलेश ने चाचा शिवपाल को बदायूं से चुनाव मैदान में उतारा. शिवपाल ने जब 10 से 15 दिन बंदायूं में घूमकर देखा कि हार तय है तब उन्होंने अपने बेटे को चुनाव में खड़ा कर दिया. कहा कि कन्नौज, मैनपुरी, बंदायूं, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद सब जगह से कमल खिलेगा.

मंत्री बीएल वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता देश में ही नहीं, विदेशों तक है. 2014 से 2024 तक जितना विकास हुआ, उतना 60 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस नहीं कर पाई. पहले किसानों के लिए 25 हजार करोड़ रुपए बजट था, प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट को 5 गुना बड़ा दिया. 14 करोड़ किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि मिल रही है. दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश और केरल में भी इस बार कमल खिल रहा है.

यह भी पढ़ें : कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- पहले ईवीएम से हराएंगे फिर ईवीएम हटाएंगे, भाजपा पर भी साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : कन्नौज दौरे से पहले अखिलेश यादव को तगड़ा झटका; कुर्मी नेता संजीव कटियार भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.