ETV Bharat / state

बेजुबानों का सहारा बना 'एक परिंडा मेरा भी', मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे - BJYM ABHIYAN

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 8:09 PM IST

Ek Parinda Mera Bhi Abhiyan, भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की ओर से प्रदेश भर में बेजुबान परिंदों के लिए चलाए जा रहे 'एक परिंडा मेरा भी' अभियान वरदान साबित हो रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को झोटवाड़ा विधानसभा के वार्ड 44 स्थित करधनी सेंट्रल पार्क में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से भाजयुमो नेताओ के साथ बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए.

Ek Parinda Mera Bhi Abhiyan
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी ने आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है. गर्मी के सितम के बीच भाजपा युवा मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे 'एक परिंदा मेरा भी' अभियान इन बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में मंडल स्तर तक परिंडे लगाने का काम कर रहे हैं. भाजयुमो के इस प्रदेश व्यापी अभियान में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी जुड़े. उन्होंने परिंडे लगाने के साथ आम जन से भी पुण्य के काम में जुटने का आह्वान किया.

वरदान साबित हो रहा अभियान : मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए 'एक परिंडा मेरा भी अभियान' एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल प्रारंभ होने के साथ ही गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों को खासा दिक्कतें पेश आती हैं. ऐसे में उनके पीने के पानी की व्यवस्था करने के मकसद से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे राजस्थान में परिंडे लगाकर गैर सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक समितियां और इन्फ्लुएंसरों को भी जोड़कर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं.

पढ़ें : भाजयुमो के 'एक परिंडा मेरा भी' अभियान का आगाज, प्रदेश में लगाए जाएंगे 1 लाख परिंडे - Ek Parinda Mera Bhi Abhiyan

इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची के नेतृत्व में संपूर्ण राजस्थान में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से अभी तक सभी 44 जिलों की 200 विधानसभाओं के 1132 मंडलों में 'एक परिंडा मेरा भी' अभियान के तहत अब तक एक लाख से अधिक परिंडे लगाएं जा चुके हैं. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सतनाली, भाजयुमो नेता अनुज शर्मा, अजय सिंह शेखावत, सुमन कंवर, पार्षद वार्ड 44 सुशील बारी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं मंडल के पदाधिकारी और नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.