ETV Bharat / state

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला, इलाके में नाकाबंदी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 7:00 PM IST

Clash outside BJP Office
Clash outside BJP Office

Clash Outside BJP Office, बीजेपी कार्यालय के बाहर रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह घुरैया पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घुरैया ने किसान युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

धौलपुर. बीजेपी कार्यालय के बाहर रविवार शाम को भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह घुरैया पर किसान युवा मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना ने अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. हमले में घायल हुए भूपेंद्र घुरैया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने भारी पुलिस बल के साथ हालातों का जायजा लिया है.

क्षेत्र में की गई नाकाबंदी : पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह घुरैया और भाजपा किसान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना में पुरानी अदावत चली आ रही है. पुरानी दुश्मनी को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पुरानी रंजिश की वजह से भूपेंद्र घुरैया पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी करा दी है. हमलावरों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. धौलपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक शोभारानी कुशवाहा के परिजन थामेंगे भाजपा का दामन

मारपीट और फायरिंग : भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया ने बताया कि रविवार शाम को भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का सदस्यता अभियान चल रहा था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यालय पर जा रहा था, लेकिन बीजेपी कार्यालय के बाहर पहले से ही घात लगाए बैठे भाजपा किसान मोर्चा के युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कंसाना ने अपने परिजनों के साथ लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि उन्होंने बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.

घटना से बीजेपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. घायल भूपेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा भारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच गए. दरअसल, बीजेपी कार्यालय पर कांग्रेस की विधायक शोभारानी कुशवाहा के परिजनों का भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कार्यालय के बाहर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. चीख-पुकार से बीजेपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. कार्यालय से बीजेपी के कार्यकर्ता निकलकर बाहर आ गए. घटनास्थल पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.