ETV Bharat / state

झारखंड में लोकसभा की तीन सीटों पर एनडीए का सस्पेंस बरकरार, भाजपा की दूसरी सूची में नहीं है जिक्र

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 8:30 PM IST

BJP Candidates List. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इसमें झारखंड के तीन सीटों चतरा, गिरिडीह और धनबाद का जिक्र नहीं है.

BJP Candidates List
BJP Candidates List

रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. लेकिन इस लिस्ट में भी चतरा, धनबाद और गिरिडीह सीट का कोई जिक्र नहीं है. लिहाजा, तीनों सीटों को लेकर संशय बरकरार है. 2019 के चुनाव में चतरा से भाजपा की टिकट पर सुनील सिंह और धनबाद से पीएन सिंह जीते थे. जबकि एनडीए में शामिल आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह से चुनाव जीते थे. फिलहाल, चतरा और धनबाद को लेकर भाजपा के कई नेता जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में 72 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. सभी प्रत्याशी दादर एवं नगर हवेली, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड की अलग-अलग सीटों के लिए हैं.

इससे पहले 2 मार्च को भाजपा ने अलग-अलग राज्यों की 195 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इस लिस्ट में झारखंड की 14 सीटों में से 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. दोनों लिस्ट के हिसाब से भाजपा ने कुल 267 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

इधर, झारखंड में इंडिया गठबंधन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. हालांकि गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मान रहे हैं कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है लेकिन लोहरदगा, पलामू और चतरा सीट को लेकर मामला अटका हुआ है. वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि दो दिन के भीतर इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. उसके बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देंगे.

खास बात है कि 10 दिन के भीतर 267 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर भाजपा ने मानसिक तौर पर एक बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन के नेता हर मोर्चे पर इस बात को कह रहे हैं कि इस बार झारखंड में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा. यह बयान सबसे पहले हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद दिया था. दूसरी तरफ कल्पना सोरेन पहली बार कैंपेन करती नजर आ रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी रेस हैं. हाल के दिनों में उन्होंने जनहित से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा की हैं. हालांकि भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार सभी 14 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा.

ये भी पढ़ें-

चतरा और धनबाद सीट के लिए बीजेपी जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा, जानिए देरी की क्या है वजह

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों का कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम

चतरा लोकसभा सीट पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पेश की दावेदारी, कहा- चुनाव लड़ने की है इच्छा, पर केंद्रीय नेतृत्व को लेना है निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.