ETV Bharat / state

कांग्रेस की दूसरी सूची पर सीपी जोशी का तंज, कहा- जबरदस्ती प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा रहा है

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 10:41 PM IST

Lok Sabha Elections 2024, कांग्रेस की ओर से 10 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों के ऐलान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सूची देखकर ऐसा लग रहा है कि जबरदस्ती कांग्रेस प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा रहा है.

CP Joshi in Udaipur
CP Joshi in Udaipur

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

उदयपुर. कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए राजस्थान से 10 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. अब सूची सामने आने के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को मेवाड़ पहुंचे, जहां उन्होंने उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की सूची पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती कांग्रेस प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा रहा है.

5 सीटों पर बीजेपी की जीत : उन्होंने कहा कि सूची देखकर लगा कि कांग्रेस जबरदस्ती लोगों को टिकट दे रही है, लेकिन बीजेपी की पूरी तैयारी है. राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. बता दें कि सीपी जोशी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर सीएम ने सभी की बात सुनी. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें. Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने राजस्थान के 10 सीटों पर नामों का किया ऐलान, जोधपुर से करण सिंह तो जालोर से वैभव को मिला टिकट

बता दें कि इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला दक्षिणी राजस्थान में देखने को मिल रहा है. यहां डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारत आदिवासी पार्टी ने राजकुमार रोत को मैदान में उतारा है. वहीं, कुछ दिनों पहले ही भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को टिकट दी है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ उदयपुर सीट से दो पूर्व अधिकारियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस की सूची में पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीना को टिकट दी गई है. वहीं, भाजपा ने पूर्व अधिकारी मन्नालाल रावत को मैदान में उतारा है. अब दोनों के बीच मेवाड़ में सियासी दंगल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.