ETV Bharat / state

सीपी जोशी बोले - टिकट वितरण बहुत अहम, सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 8:35 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को राजस्थान के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार घोषित किया गया है. जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टिकट वितरण के समय सभी वर्गों का खास ध्यान रखा जाता है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से लोकसभा के उम्मीदवार सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मिशन 25 के लक्ष्य को लेकर पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. टिकट वितरण बहुत अहम होता है किसी भी चुनाव के लिए. टिकट वितरण के समय सभी वर्गों का खास ध्यान रखा जाता है. इस सूची में युवाओं, खिलाड़ियों और वरिष्ठ नेताओं को मौका दिया गया है. पूरी तरीके से संतुलित और सभी को साथ लेकर चलने वाली यह पहली सूची है. जोशी ने कहा कि पिछले दो बार की तरह इस बार भी बीजेपी 25 उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. पार्टी ने जो लक्ष्य लिया है कि इस बार भाजपा के 370 और एनडीए के 400 पार का पूरा होगा.

कोई नाराजगी नहीं : कई जगह पर उम्मीदवारों के नाम बदलने पर सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी जब टिकट देती है तो कई तरह की समीकरण पर अध्ययन करती है. उसी के आधार पर टिकट बांटे जाते हैं. जहां पर टिकट बदले गए हैं वहां पर किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं होगी. सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, जिनको टिकट नहीं मिला उनका भी पूरा सहयोग मिलेगा. जोशी ने कहा कि पार्टी ने सभी समीकरणों को ध्यान में रखा है. अगर आप देखें तो जिन्होंने लंबे समय पार्टी में काम किया उनको पार्टी ने मौका दिया. खेल के क्षेत्र में जिन्होंने देश का नाम रोशन किया पार्टी ने उन्हें भी मौका दिया है. यह भारतीय जनता पार्टी है जो टिकट बांटते वक्त हर वर्ग का ध्यान रखती है.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान की 15 सीटों पर नामों का ऐलान, गजेंद्र सिंह, अर्जुनराम, ओम बिरला फिर मैदान में

पार्टी ने अनुभव के आधार पर टिकट दिया : प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी ने कहा कि पार्टी ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. संगठन के स्तर पर जो सीट घोषित की है उनपर बड़े अंतराल से जीत दर्ज कराएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. राजस्थान का पहले भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इस बार भी देश में भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. बागड़ी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, उससे प्रभावित होकर देश की जनता बड़ी संख्या में भाजपा को बहुमत देगी. नए नाम को लेकर बागड़ी ने कहा कि पार्टी ने अनुभव के आधार पर टिकट दिया है. सक्रिय रूप से काम करने वाले लोगों को पार्टी ने मौका दिया है. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे, किसी तरह की कोई पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है, सबने इस फैसले का स्वागत किया है.

जश्न का माहौल : भाजपा की पहली सूची आने के बाद भाजपा मुख्यालय पर जश्न जैसा माहौल है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, विधायक गोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मुख्यालय पर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.