ETV Bharat / state

कोटपूतली की घटना पर सरकार के बचाव में सीपी जोशी, कहा- दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 7:06 PM IST

कोटपूतली की घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है. जोशी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही जोशी ने ERCP और पार्टी मुख्यालय पर जनसुनवाई को लेकर बड़ी बात कही.

BJP State President CP Joshi
BJP State President CP Joshi

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. कोटपूतली में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला करने के मामले में प्रदेश की भजनलाल सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घिर रही भजनलाल सरकार के बचाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उतर आए हैं. जोशी ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही जोशी ने ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सवालों पर भी पलटवार किया. जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर जनसुनवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जल्द ही पार्टी मुख्यालय पर मंत्री जनसुनवाई करेंगे.

दोषियों पर हो रही कार्रवाई : दरअसल, रविवार को कोटपूतली में थाने से 20 मीटर की दूरी पर दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी ने गोली मारी और फिर धारदार हथियार से हमला किया था. मामले में भजनलाल सरकार का बचाव करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में कई आपराधिक घटनाएं हुईं, लेकिन उनपर पुलिस ने त्वरित और सख्ती से कार्रवाई भी की है. सरकार बनने के बाद से पिछले दो महीनों में कई जगह बुलडोजर चले हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को बिगाड़ा है, उसे ठीक करने का काम भजनलाल सरकार कर रही है. जो घटना हो रही है उस पर कदम उठाए जा रहे हैं. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें. दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग, गंडासे से किया वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

ERCP पर कांग्रेस ने दिखावा किया : सीपी जोशी ने ERCP को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया. जोशी ने कहा कि ERCP पर कांग्रेस ने सिर्फ दिखावा किया. प्रदेश की जनता से कांग्रेस को कोई मतलब नहीं रहा, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया. इसके तहत 90 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देगी. इसी तरह से यमुना जल समझौते की लोग कल्पना नहीं कर सकते थे, उसे भी भजनलाल सरकार ने महज कुछ ही समय में करके दिखाया. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, जबकि भाजपा की सरकार जो कहती है वो करती है. इसके ERCP और यमुना समझौता उदाहरण है.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 21 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों सहित 112 फ्लाईओवर व अंडरपास किया उद्घाटन व शिलान्यास

पार्टी मुख्यालय पर मंत्री करेंगे जनसुनवाई : पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की सुनवाई को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जनसुनवाई शुरू होगी. इस जनसुनवाई में मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जोशी ने कहा कि वैसे तो पार्टी मुख्यालय में जो भी आता है, उसकी समस्या का समाधान होता है. इसके साथ सभी मंत्री अपने आवास पर नियमित जनसुनवाई कर रहे हैं. प्रदेश में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इस ध्येय के साथ सरकार काम कर रही है.

इसके साथ जोशी ने अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान को मिली सौगात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. जोशी ने कहा कि प्रदेश को विकास कार्यों को सौगात मिली है. पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. रेलवे के क्षेत्र में 10 गुणा विकास कार्य हुए हैं. अमृत भारत स्टेशन के रूप में राजस्थान के 85 स्टेशनों को चुना गया. कई रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे. जोशी ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में हम कभी विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भर थे, लेकिन वंदे भारत ट्रेन आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.