ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव प्रचार का बीजेपी ने दुर्ग और महासमुंद से फूंका चुनावी बिगुल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:54 PM IST

BJP starts Lok Sabha election campaign लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का बीजेपी ने आगाज कर दिया है. दुर्ग में गृहमंत्री विजय शर्मा और महासमुंद में डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन किया. दोनों डिप्टी सीएम ने दावा किया कि इस बार वो सभी 11 सीटें जीतेंगे.

Lok Sabha election campaign from Durg
बीजेपी ने दुर्ग से फूंका चुनावी बिगुल
बीजेपी ने दुर्ग से फूंका चुनावी बिगुल
बीजेपी ने चुनाव प्लान तैयार

दुर्ग/महासमुंद: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरु कर सियासी माइलेज ले लिया है. दुर्ग में डिप्टी सीएम और गृहमंत्री का पद संभाल रहे विजय शर्मा ने लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन किया. महासमुंद में डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन किया. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने एक सुर में दावा किया है कि वो सभी 11 सीटें जीतेंगे. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी कहा है कि इस बार वो लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतने का फूल प्रूफ प्लान लेकर चल रही है. राज्य के नेतृत्व ने भी केंद्रीय आलाकमान को आश्वस्त किया है कि वो सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर रहेगी.

दुर्ग के गंजपारा में बीजेपी का केंद्रीय कार्यालय खुला: दुर्ग जो कभी कांग्रेस का अभेद किला कहा जाता था. दुर्ग के किले में आज बीजेपी ने अपना केंद्रीय कार्यालय खोलकर ये ऐलान कर दिया कि वो सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.गंजपार में मीडिया में बातचीत में विजय शर्मा ने कहा कि हम सिर्फ 11 सीटों पर जीत ही नहीं दर्ज करेंगे बल्कि बड़ी मार्जिन से विरोधी को हराएंगे. विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है, समाज में विभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर जल्द ही एक मसौदा तैयार किया जा रहा है, जो बेहतर होगा वो किया जाएगा.


महासमुंद में अरुण साव ने किया कार्यालय का उदघाटन: बीजेपी के लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे अरुण साव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साव ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. पूरा देश एक बार एक स्वर में कह रहा है कि मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. साव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बार विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में छत्तीसगढ़ को भाजपामय बनाना है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सभी 11 सीटें जीतकर हम मोदी जी का स्वागत करने की तैयारियों में जुट गए हैं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मिशन लोकसभा, गांव चलो अभियान से वोटरों तक पहुंचने की तैयारी
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, मामला पहुंचा कलेक्टोरेट
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी ने दुर्ग से फूंका चुनावी बिगुल
बीजेपी ने चुनाव प्लान तैयार

दुर्ग/महासमुंद: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरु कर सियासी माइलेज ले लिया है. दुर्ग में डिप्टी सीएम और गृहमंत्री का पद संभाल रहे विजय शर्मा ने लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन किया. महासमुंद में डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन किया. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने एक सुर में दावा किया है कि वो सभी 11 सीटें जीतेंगे. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी कहा है कि इस बार वो लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतने का फूल प्रूफ प्लान लेकर चल रही है. राज्य के नेतृत्व ने भी केंद्रीय आलाकमान को आश्वस्त किया है कि वो सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर रहेगी.

दुर्ग के गंजपारा में बीजेपी का केंद्रीय कार्यालय खुला: दुर्ग जो कभी कांग्रेस का अभेद किला कहा जाता था. दुर्ग के किले में आज बीजेपी ने अपना केंद्रीय कार्यालय खोलकर ये ऐलान कर दिया कि वो सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.गंजपार में मीडिया में बातचीत में विजय शर्मा ने कहा कि हम सिर्फ 11 सीटों पर जीत ही नहीं दर्ज करेंगे बल्कि बड़ी मार्जिन से विरोधी को हराएंगे. विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है, समाज में विभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर जल्द ही एक मसौदा तैयार किया जा रहा है, जो बेहतर होगा वो किया जाएगा.


महासमुंद में अरुण साव ने किया कार्यालय का उदघाटन: बीजेपी के लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे अरुण साव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साव ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. पूरा देश एक बार एक स्वर में कह रहा है कि मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. साव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बार विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में छत्तीसगढ़ को भाजपामय बनाना है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सभी 11 सीटें जीतकर हम मोदी जी का स्वागत करने की तैयारियों में जुट गए हैं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मिशन लोकसभा, गांव चलो अभियान से वोटरों तक पहुंचने की तैयारी
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, मामला पहुंचा कलेक्टोरेट
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Last Updated : Jan 30, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.