ETV Bharat / state

खुद की कमजोरी छुपाने के लिए किसान आंदोलन का सहारा ले रहे कई राजनीतिक दल: भाजपा सांसद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 5:07 PM IST

भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया का कहना है कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी कमजोरियों को छुपा रही हैं. कुछ पार्टियां इस आंदोलन को गलत तरीके से फायदा उठाना चाह रहे हैं.

BJP MP Subhash Baheria
भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया

किसान आंदोलन पर क्या बोले बीजेपी सांसद

भीलवाड़ा. किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया का कहना है कि किसान आंदोलन को कुछ राजनीतिक दल गलत तरीके से पेश कर फायदा उठाना चाह रहे हैं. जबकि कई राजनीतिक दल खुद की कमजोरी छुपाने के लिए किसान आंदोलन में साथ लग रहे हैं. वहीं चौथी बार सांसद का चुनाव लड़ने के सवाल पर बहेड़िया ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है. मैं तो एक भाजपा का कार्यकर्ता हूं.

बहेड़िया ने ईटीवी भारत से बातचीत में लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा पूरी तरह से तैयार है. लोकसभा क्षेत्र में हर बूथ पर पन्ना प्रमुख व बूथ प्रमुख तय हो गए हैं. यह बूथ प्रमुख व पन्ना प्रमुख केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही लाभार्थियों से मिल रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम जनता भी काफी विश्वास कर रही है.

पढ़ें: किसान आंदोलन: केंद्र सरकार पर भड़के गहलोत-पायलट, कहा-पीएम मोदी हो रहे हैं एक्सपोज, बलप्रयोग के बजाए बातचीत से निकले समाधान

उन्होंने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस चीज का शिलान्यास किया, उसी का उद्घाटन भी कर रहे हैं. यही सबसे बड़ा विश्वास आज के दौर में मोदी के प्रति है और यह मोदी की गारंटी भी है. मोदी ने किसान, गरीब सहित हर वर्ग का ध्यान रखा. किसानों के कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई. जिससे किसान लाभान्वित हुए हैं. मोदी सरकार की योजनाओं को बीजेपी कार्यकर्ता धरातल पर पहुंच रहा है. हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मोदी की योजनाओं से रहना नहीं चाहिए.

पढ़ें: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न और किसानों को आंसू गैस-वाटर कैनन, यह असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है- गहलोत

आपका सांसद का तीसरा कार्यकाल है. क्या चौथी बार भी आप चुनाव मैदान में जाएंगे? इस सवाल पर भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि यह तो भाजपा तय करेगी. इसमें मेरा कुछ नहीं है. भाजपा जिसको भी उम्मीदवार बनाएगी, उसके लिए मैं काम करूंगा‌.

पढ़ें: किसान आंदोलन पर बोले जूली, सरकार अन्नदाताओं की आवाज दबाने के लिए उनके रास्ते में कील बिछा रही

भाजपा सासद ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टियां इतने साल तक शासन में रहीं, लेकिन उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. आज वे कह रहे हैं कि हम किसानों के आंदोलन के साथ हैं. मेरा उनसे सवाल है कि जब आप शासन में थे, तब आपने किसानों के लिए क्या काम किया? जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सता में आने के बाद फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि के साथ किसानों के उत्थान के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई हैं. कांग्रेस के समय की तुलना में वर्तमान में बजट में किसानों के लिए चार गुना वृद्धि भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.