ETV Bharat / state

वोटिंग के बाद रिलैक्स मूड में नेता जी, माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ बिताया समय, फैमिली के साथ करेंगी टाइम स्पेंड - mala Rajyalakshmi looking Relax

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 4:49 PM IST

Mala Rajya lakshmi Shah, Leader relaxed after voting मतदान के बाद नेता रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा चुनावी व्यस्तता के बाद अब वे परिवार के साथ समय बिताएंगी. आज उन्होंने देहरादून स्थित अपने आवास पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा की.

Etv Bharat
वोटिंग के बाद रिलैक्स मूड में नेता जी

वोटिंग के बाद रिलैक्स मूड में नेता जी

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 55.89 फीसदी मतदान हुआ. 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के साथ ही राजनीतिक पार्टियां अब आराम के मूड में आ गई है. चुनाव के तिथियों का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशियों ने अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में जमकर प्रचार प्रसार किया. ऐसे में अब नेता आराम के मूड में नजर आ रहे हैं.

ऐसे ही कुछ समय के रिलैक्स के बाद राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी चुनावी नतीजों के गुणा भाग में जुट जाएंगे. 4 जून को मतगणना होनी है. उससे पहले ही प्रत्याशी अब अपने परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं. इसी क्रम में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मतदान के बाद बहुत रिलैक्स महसूस कर रही हैं. वह इस बात पर जोर दे रही हैं कि इस चुनाव में काफी अधिक व्यस्तता रही है, लिहाजा अब वो अपने परिवार के साथ समय बिताएंगी. मतदान के बाद प्रत्याशियों के दिल की धड़कने भी बढ़ी हुई हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा और मतदान से जुड़े तमाम पहलुओं पर मंथन करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आज देहरादून स्थित अपने आवास पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. चुनावी परिणाम को लेकर अब प्रत्याशियों का कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया. एक ओर जहां माला राज्य लक्ष्मी शाह लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं, वहीं, दूसरी तरफ मतदान से जुड़े पहलुओं की समीक्षा भी कर रही हैं. जिससे मतदान की वास्तविक तस्वीर को जान सके. दरअसल, टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी शाह का अपना ही सियासी अनुभव है. आजादी के बाद से ही इस सीट के चुनावी परिणाम हमेशा अहम माने जाते रहे हैं.

टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय नेतृत्व और मतदाताओं का धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा ये चुनाव का ये एक महीना कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. इस चुनाव के दौरान बहुत अच्छी तरह से लोगों से मुलाकात हुई. सबका आशीर्वाद मिला. उन्होंने कहा 4 जून को चुनाव के नतीजे आने हैं, ऐसे में इस दौरान वो अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगी. इसके साथ ही देहरादून और टिहरी में भी लोगों से मुलाकात भी करेंगी. अभी कुछ समय परिवार के साथ रहेंगी, क्योंकि काफी समय हो गया है. चुनाव के नतीजे पॉजिटिव हैं. ऐसे में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को जीतेंगे.

पढ़ें- BJP प्रत्याशी शाह का हलफनामा, दंपति के पास करीब 200 करोड़ की संपत्ति, 5 सालों में नहीं बढ़े राज परिवार के सोने-चांदी के दाम! - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 20, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.