ETV Bharat / state

'केके पाठक ने शिक्षकों को गाली दी है, हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे', BJP विधान पार्षद संजय मयूख ने तरेरी आंख

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 5:18 PM IST

बीजेपी एमएलसी संजय मयूख
बीजेपी एमएलसी संजय मयूख

KK Pathak: बिहार विधान परिषद में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर जमकर हंगामा किया गया. इस बार सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी केके पाठक पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि केके पाठक ने शिक्षकों को गाली दी है, इसे हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी एमएलसी संजय मयूख भड़के

पटना: अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे है. इस बार सत्ता पक्ष के सदस्य भी केके पाठक पर भड़के हुए हैं. बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की. भारतीय जनता पार्टी एमएलसी संजय मयूख ने बताया कि एसीएस केके पाठक के वायरल वीडियो पर विधान मंडल के दोनों सदनों में वीडियो फुटेज दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि केके पाठक ने शिक्षकों को गाली दी है, इसे हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे.

संजय मयूख केके पाठक पर भड़के: संजय मयूख ने विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान केके पाठक के वायरल वीडियो को लेकर सदन में सवाल किया. संजय मयूख ने कहा कि केके पाठक हमारे शिक्षकों का अपमानित करने का काम कर रहे हैं. मैं अपने विद्यालय में शिक्षकों से शिक्षा ग्रहण की है. केके पाठक का यह व्यवहार अमर्यादित है और इसे बर्दाश्त नहीं होगा. संजय मयूख ने कहा कि मामले को लेकर हम लोगों ने सदन में उठाया है.

"एसीएस केके पाठक हमारे शिक्षकों का अपमानित कर रहे हैं. हमलोग स्कूल में अपने टीचर से शिक्षा ग्रहण की है और उन गुरुओं को अधिकारी इस तरह से अपमानित कर रहे हैं. वह बर्दाश्त नहीं होगा. हम लोगों ने सदन में उठाया है सभापति ने हमें आश्वासन दिया है कि टीम वायरल वीडियो की जांच सदन उन पर कार्रवाई करेगा."- -संजय मयूख, बीजेपी विधान पार्षद

सभापति ने दिया आश्वासन: संजय मयूख ने कहा कि केके पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिक्षकों को गाली देने का काम किया है. वह वीडियो फुटेज भी सदन के कई सदस्यों के पास उपलब्ध है. सदन में भी सभापति को यह वीडियो फुटेज दिखाया गया है. इसपर सभापति ने कहा कि इसको लेकर हम लोग सदस्यों के साथ बैठक करेंगे वीडियो फुटेज को देखेंगे. सभापति ने आश्वासन दिया है कि वीडियो की जांच करेंगे और यदि उनमें वह दोषी पाए जाते हैं तो सदन उन पर कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें

'बच्चे 9 बजे ही आएंगे स्कूल', क्या नीतीश कुमार की बात नहीं मानेंगे KK Pathak?

'केके पाठक ईमानदार अफसर', नीतीश कुमार बोले- 'शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना होगा'

विधान परिषद में केके पाठक के फैसलों को बताया गया असंवैधानिक, सीपीआई एमएलसी ने जमकर किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.