ETV Bharat / state

कांग्रेस विकास कार्यों को लटकाने में रखती है विश्वास, एक-एक वोट के लिए तरस रहा विपक्ष: अनुराग ठाकुर - Anurag Tkahur Slam congress

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 6:44 PM IST

Anurag Tkahur Slam congress: चुनावी प्रचार के दौरान हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस विकास करवाने में विश्वास नहीं रखती है. यही कारण है कांग्रेस को आज एक-एक वोट के लाले पड़े हैं.

अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी
अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी (ETV Bharat)

अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी (ETV Bharat)

हमीरपुर: भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को नादौन, दंगडी, जलाडी और गलोड में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. अनुराग ठाकुर का यहां पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के अलावा भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. दंगडी में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान अनुराग ठाकुर ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता जानती है विकास अगर किसी ने करवाया है तो वह भाजपा पार्टी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा ऑपरेशन गंगा चलाकर पूरी दुनिया से भारतीयों को सुरक्षित घर पहुंचाने का काम केंद्र सरकार ने कर पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री सुक्खू के बस अड्डे के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बस अड्डे के लिए पूर्व सीएम धूमल के समय में काम हुआ है और पांच साल भाजपा सरकार ने भी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा अब डेढ़ साल से कांग्रेस ने भी बस अड्डे के काम को लटका कर रखा है.

सुक्खू सरकार ने महिलाओं को ना तो 1500 रुपये दिए और ना युवाओं को नौकरियां. कांग्रेस विकास कार्य करवाने में विश्वास नहीं रखती. कांग्रेस विकास कार्यों को लटका कर रखती है. उन्होंने कहा सेंट्रल यूनिवर्सिटी का काम भी कांगेस ने रूकवा रखा है. यही कारण है कि आज कांग्रेस एक-एक वोट के लिए तरस रही है.

ये भी पढ़ें: "पहले मेरे साथ नाश्ता किया, फिर बागियों ने राज्यसभा के लिए वोटिंग की, बाद में दूसरी किस्त लेने पंचकुला चले गए"

ये भी पढ़ें: "जब ये काले नाग डसने पर आएंगे, सीएम को नहीं मिलेगा कोई जहर निकालने वाला"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.