भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस नेताओं के लिए विवादास्पद शब्दों का प्रयोग किया है. सलूजा ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इन दोनों नेताओं को छिछौरा बताया. सलूजा ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा "यही छिछोरापन कांग्रेस की आज मध्यप्रदेश में रोज़ हो रही दुर्गति का एक बड़ा कारण भी है. मध्यप्रदेश में 21 सीट पर चुनाव हो गये , 4 दिन बाद बाक़ी 8 सीट पर भी निपट जाएंगे. पूरे चुनाव में टिकट वितरण से लेकर प्रचार तक में लड़ते रहे , एक-दूसरे के साथ दौरे तक नहीं किये, दौरे कार्यक्रम तक कैंसिल कर दिये और आज एकजुटता का संदेश देने चले."
उमंग सिंघार ने इंटरव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकार के रूप में उमंग सिंघार का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू में जीतू पटवारी ने बताया "उमंग सिंघार हमारे सहपाठी हैं. हम दोनों कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए साथ में प्रचार कर रहे हैं." जीतू पटवारी ने उमंग सिंघार से पूछा "कांग्रेस को छोड़कर नेता क्यों जा रहे हैं." इस पर सिंघार ने कहा "सबके अपनी निजी स्वार्थ हैं. कुछ लोगों को अपना बिजनेस करना है, इसलिए पार्टी छोड़ रहे हैं." इसके बाद पटवारी ने पूछा "एमपी में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी." इस पर सिंघार ने जोर देकर कहा "कम से कम 15 सीटों पर तगड़ी फाइट है. इन सीटों को कांग्रेस जीतेगी."
ये खबरें भी पढ़ें... कभी पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब बीजेपी में शामिल हो गये ये कांग्रेसी |
पटवारी व सिंघार के बीच कई बार मतभेद सामने आए
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच मतभेदों की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. इस बारे में भी पटवारी ने सिंघार से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया था, इस पर सिंघार ने कहा "ये लोगों की मनगढ़ंत बातें हैं. जब बीजेपी मूल मुद्दों से ध्यान भटकाती है तो इसी प्रकार की बातों को फैलाया जाता है." बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर तकरार की खबरें उड़ती रही हैं. इसी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है.