ETV Bharat / state

विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह का बड़ा दावा, कहा- दो लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे मांझी - BJP Leader Awadhesh Narayan Singh

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 7:40 PM IST

BJP Leader Awadhesh Narayan Singh: गया संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे भाजपा के कद्दावर नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि गया संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मैं दावा कर सकता हूं कि यहां के एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 2 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे.

BJP Leader Awadhesh Narayan Singh
विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह का बड़ा दावा

गया: लोकसभा चुनाव को लेकर हर नेता अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए कूद पड़ा है. इस बीच जीतन राम मांझी भी गया संसदीय क्षेत्र से चुनाव जितने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. वहीं, भाजपा के कद्दावर नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह भी उनका समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह: दरअसल, गया संसदीय क्षेत्र में इन दिनों बीजेपी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच भाजपा के कद्दावर नेता अवधेश नारायण सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान दावा किया है कि गया संसदीय क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पूरे संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मैं दावा कर सकता हूं कि यहां के एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 2 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे.

"देश मे अबकी बार 400 पार वाला नारा चल रहा है. वहीं, गया में अबकी बार दो लाख पार का नारा चल रहा है. इस बार के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी गया में 2 लाख से ज्यादा वोटो से जीतेंगे." - अवधेश नारायण सिंह, पूर्व सभापति

प्रत्येक बूथों पर सक्रिय कमेटी का गठन: उन्होंने कहा कि देश में 400 पार का लक्ष्य पाने के लिए बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का हम लोगों ने संकल्प लिया है. कार्यकर्ताओं में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित गया लोकसभा के संयोजक क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि पार्टी पिछले एक साल से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही थी. प्रत्येक बूथों पर सक्रिय कमेटी का गठन किया गया था. जिसका परिणाम चुनाव में देखने को मिलेगा.

ये लोग रहे उपस्थित: इस मौके पर डॉ. मनीष पंकज मिश्र, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, राणा रंजीत सिंह, दीपक पांडे, आकाश गिरी, रंजीत कुमार, प्रो रामनंदन सिंह, डॉ. भोलानाथ सिंह, महेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- NDA को मिला भारतीय अवाम पार्टी का समर्थन, बोले मांझी- 'अयोध्या और काशी की तर्ज पर करेंगे गया का विकास' - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.