ETV Bharat / state

राजस्थान मिशन 25 : भाजपा का गांव चलो अभियान आज से शुरू, यहां देखें कौन-कहां करेगा रात्रि विश्राम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 10:52 AM IST

प्रदेश भाजपा की ओर शुक्रवार से 'गांव चलो अभियान' शुरू हो रहा है. 9 से 11 फरवरी तक चलने वाले अभियान के तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री, मंत्रियों से लेकर भाजपा पदाधिकारियों का प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवास कार्यक्रम रहेगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा में और सीएम भजनलाल शर्मा नागौर में एक दिवसीय रात्रि प्रवास करेंगे.

BJP's village chalo campaign
भाजपा का गांव चलो अभियान

भाजपा का गांव चलो अभियान

जयपुर. बड़े चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार बड़ा प्लान तैयार किया है. 24 के रण में राजस्थान में मिशन 25 को फतह करने के लिए भाजपा की ओर से 'गांव चलो अभियान' शुरू किया गया है. इस देशव्यापी अभियान में भाजपा कार्यकर्ता मोदी के दूत और गारंटर बनकर आमजन से मुलाकात करेंगे और चुनावी रण में जीत का खाका तैयार करेंगे. इस अभियान के जरिए भाजपा कांग्रेस के उस मूल परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी करने की तैयारी में है, जिसका कुछ नुकसान हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला है. लोकसभा चुनाव में इस वोट बैंक पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए शुक्रवार से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी पदाधिकारी गांव में आम जनता के बीच न केवल रात्रि विश्राम करेंगे, बल्कि उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे और उनका समाधान भी करेंगे. साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम भी होगा.

यहां इन नेताओं का रात्रि विश्राम : गांव चलो अभियान के प्रदेश संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश भडाना ने बताया कि 9 फरवरी से राजस्थान में अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, करीब 85 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि प्रवास करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर में, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सीकर में, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर दक्षिण में, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चूरू में, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर शहर में, अरूण चतुर्वेदी जयपुर दक्षिण में, अशोक परनामी अलवर दक्षिण में, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया जयपुर उत्तर में और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल राजसमंद में रात्रि प्रवास करेंगे.

इसे भी पढ़ें : जोधपुर लोकसभा सीट : वैतरणी पार लगाना गहलोत के हाथ, खुद उतरें या नया चेहरा दें

19 तरह के होंगे कार्यक्रम : मरुधरा पर भाजपा विधानसभा के जीत के जश्न को बरकरार रखना चाहती है. भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव में फतह करने के बाद अब लोकसभा में जीत के लिए मेगा प्लान बनाया गया है, जिसमें पार्टी गांव की ओर रुख कर रही है. कमोबेश शहरी वोटर तो भाजपा के साथ हमेशा से खड़ा दिखता रहा है, लेकिन इस अभियान से भाजपा ग्रामीण वोटर्स पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. लिहाजा अब सरकार तीन दिन तक गांव में रहेगी. प्रवास के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र की ओर से तय किए गए 19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे. प्रवास के दौरान तमाम नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.

86 हजार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी : भाजपा राजस्थान में मिशन 25 में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसी लिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी ने 54 हजार बूथों पर 86 हजार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही प्रवास पर जाने वाले कार्यकर्ता के लिए संयोजक भी नियुक्त कर दिया गया है. पार्टी स्तर पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और आज से नेता और कार्यकर्ता अपने प्रवास क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं. खास बात यह है कि इस अभियान के जरिए 54 हजार बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे. 24 घंटे का प्रवास के दौरान महिला, युवा, नवमतदाता, किसान और वृद्धजनों से संवाद होगा. क्षेत्र की जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूक किया जाएगा. वंचित लाभार्थी को योजनाओं से जोड़ने का काम होगा. केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा, इसके साथ फीडबैक फॉर्म भी भरवाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व तक भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.