ETV Bharat / state

समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, अंत्योदय को समर्पित व्यक्तित्व को भाजपा के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 9:40 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/11-February-2024/jh-ran-04-panditdeendayaldeath-7210345_11022024183549_1102f_1707656749_483.jpg
Pandit Deendayal Upadhyay

Death anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay.पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पूरे झारखंड में समर्पण दिवस के रूप में भाजपाईयों ने मनाया. इस दौरान भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

रांची: झारखंड भाजपा की ओर से रविवार को राज्यभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया. प्रदेश भर में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की. वहीं रांची में झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई. दीनदयाल नगर के पास पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर भाजपा के विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह, नवीन जायसवाल और अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

पंडित दीनदयाल असाधारण प्रतिभा के धनी थेःबाबूलाल

वहीं गांव चलो अभियान के तहत प्रवास के क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गिरिडीह जिला के राजधनवार में आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समर्पण दिवस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे. उन्होंने विश्व की अनेक विचारधाराओं जैसे पूंजीवाद, साम्यवाद, समाजवाद के बीच एकात्म मानववाद का दर्शन दिया. जिससे आज पूरी दुनिया को एक दिशा मिली है.

एकात्म मानववाद का पंडित दीनदयाल ने दिया था सिद्धांत

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की एकात्म चिंतन में व्यष्टि से समष्टि का चिंतन है, उनके अंत्योदय की चिंता सबसे पहले करने के चिंतन ने भारत को सर्व स्पर्शी और सर्व व्यापी विकास को सुनिश्चित किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अंगीकार किया है. इसलिए सरकार सबका साथ सबका विकास की बात कहती है . बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़ों के कल्याण के लिए समर्पित है. केंद्र सरकार की ज्यादातर जनकल्याणकारी योजनाएं चाहे जनधन योजना हो, शौचालय निर्माण हो, पेंशन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, आयुष्मान भारत योजना हो, गरीब कल्याण अन्न योजना हो, पीएम विश्वकर्मा योजना हो, किसान सम्मान निधि हो सभी अंत्योदय के कल्याण की सोच पर ही आधारित है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन राष्ट्रसेवा और समर्पण का प्रतीक: कर्मवीर सिंह

भाजपा(जनसंघ) के संस्थापक सदस्य रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और अपने दिवंगत नेता की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया.

विकसित भारत के निर्माण में पंडित दीनदयाल की बातें प्रेरणादायी

इस मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों ने विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत की तरह काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत की गौरवमयी संस्कृति और स्वर्णिम विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग पंडित जी ने दिखाया था, जो विकसित भारत के निर्माण की दिशा में हमेशा प्रेरणास्रोत की तरह काम करता रहेगा.

कर्मवीर सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि कोई भी राष्ट्र अपनी संस्कृति के मूल विचारों को भूलाकर कभी प्रगति नहीं कर सकता. जब भी पूरी मानवता के कल्याण की बात होगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत संपूर्ण मानवजाति को ध्रुव तारे की तरह मार्ग दिखाता रहेगा.

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राकेश प्रसाद, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार, सीमा पासवान, अशोक बड़ाईक, राकेश भास्कर, संदीप वर्मा, रमेश सिंह, गुरुविंदर सिंह सेठी, उमाशंकर केडिया, कमाल खान, लक्ष्मी चंद्र, राफिया नाज, संजय जायसवाल, लक्ष्मी कुमारी, अमिता भाटिया, अनवर हयात, रामचंद्र नायक, योगेंद्र लाल, राकेश कुमार, निशि जायसवाल, काजिम कुरैशी, संजय चौधरी, पुरुषोत्तम राय आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

अंत्योदय की राह पर चलकर देश को आगे बढ़ा रहे पीएम नरेंद्र मोदी: रघुवर दास

4 फरवरी से होगी बीजेपी का गांव चलो अभियान की शुरुआत, गांव-गावं जाकर भाजपा नेता देंगे मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी

बीजेपी का गांव चलो अभियान, छोटे से लेकर बड़े नेता तक गांवों का करेंगे भ्रमण, बताएंगे मोदी सरकार की उपलब्धियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.