ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में बोले अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी, 'चौधरी-चौधरी में भी फर्क होता है' - Ajmer Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 6:39 PM IST

अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चौधरी और चौधरी में भी फर्क होता है.

BJP candidate Bhagirath Choudhary statement
भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर दिया बयान

भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर दिया बयान

अजमेर. अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने कहा कि चौधरी और चौधरी में फर्क होता है. मैं पार्टी और जनता के विश्वास पर कभी दाग नहीं लगने दूंगा. भागीरथ चौधरी के बयान के मायने गहरे हैं और विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी के ऊपर यह हमला भी है. दरअसल भागीरथ चौधरी से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर उनकी राय जानने के लिए प्रेसवार्ता में सवाल किया गया था. उसके जवाब में चौधरी ने इशारों-इशारों में खुद को बेदाग बताते हुए चौधरी, चौधरी में फर्क होने का बयान दे दिया.

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भागीरथ चौधरी को बीजेपी ने दूसरी बार पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. 2019 में भागीरथ चौधरी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. इस बार भागीरथ चौधरी को चुनौती कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी से मिली है. मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने जयपुर रोड स्थित एक होटल में अजमेर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया. इसके बाद चौधरी ने प्रेसवार्ता की.

पढ़ें: कांग्रेस ने अजमेर से रामचंद्र चौधरी पर खेला दांव, सरस डेयरी में तीन दशक से हैं अध्यक्ष - Lok Sabha Elections 2024

भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश में मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिला है. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और विश्व में पांचवीं आर्थिक ताकत के रूप में भारत उभरा है. उन्होंने कहा कि इस बार देश में बीजेपी की सीटें 400 के पार आएंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित और समृद्ध बनेगा. वहीं विश्व में आर्थिक रूप से तीसरी महाशक्ति भारत बनेगा.

पढ़ें: BJP ने भागीरथ चौधरी पर फिर जताया भरोसा, अजमेर लोकसभा सीट से किया रिपीट - AJMER LOKSABHA SEAT

कोरोना के कारण अधूरे रहे कुछ काम अब होंगे पूरे: भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश में कोरोना का प्रकोप लंबे समय तक रहा है. इसका असर अजमेर लोकसभा सीट पर भी पड़ा है. अजमेर लोकसभा सीट में कई ऐसे कार्य हैं जो अधूरे रह गए हैं. जनता ने मौका दिया, तो वह सभी कार्य पूरे होंगे. इनमें नसीराबाद-देवली राष्ट्रीय राजमार्ग, अजमेर-कोटा रेलवे लाइन के अलावा पर्यटन, सांस्कृतिक, औद्योगिक, शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी.

पढ़ें: सांसद भागीरथ चौधरी बोले- 13 जिलों के लिए वरदान बनेगी ईआरसीपी

पूर्व विधायक सुरेश टांक का लेटर है फर्जी: एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ से पूर्व विधायक सुरेश टांक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ऐसा कोई लेटर नहीं दिया है जिसमें उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया है या उनकी पार्टी में अपेक्षा की जा रही है. टांक ने खुद लेटर प्रकरण को साजिश बताते हुए इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में सब एकजुट है और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे. चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक सुरेश टांक के नाम से सोशल मीडिया पर लेटर वायरल करना विपक्ष की साजिश है.

2 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन: प्रेसवार्ता से पहले भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने होटल में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया. बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. 30 मार्च तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अजमेर लोकसभा चुनाव कार्यालय खोले जाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में भाजपा से नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा आदि मौके पर मौजूद थे. अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल बैठक में नजर नहीं आई.

Last Updated : Mar 26, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.