ETV Bharat / state

रामायण के राम बोले- नहीं आती राजनीति, लोगों का दिल जीतने की करुंगा कोशिश - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 9:39 PM IST

बीजेपी के प्रत्याशी और टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल मंगलवार को मेरठ पहुंचे. इस मौक़े पऱ उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं जानते, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि लोगों का दिल जीतने में सफल रहें.

Etv Bharat
Etv Bharat

टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल मेरठ पहुंचे.

मेरठ : मंगलवार को बीजेपी के प्रत्याशी और टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले टिकट मिला है. वह राजनीति नहीं जानते, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि लोगों का दिल जीतने में सफल रहें और उनके लिए योजना बनाकर कुछ कर सकें.

रामायण में प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. मंगलवार को टिकट मिलने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे. इस मौक़े पऱ बीजेपी के पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय कार्यलय में उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट की. वहीं बीजेपी के नेताओं संग आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक भी हुई. इस मौके पर पार्टी के नेताओं कार्यर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

मीडिया से मुखातिब हुए अरुण गोविल ने कहा कि वह पीएम मोदी के और बीजेपी नेतृत्व के आभारी हैं कि उन्हें पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. उन्हें खुशी है कि जहां उनका बचपन बीता, जहां उनकी शुरूआती शिक्षा हुई, वहां से वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने पुरानी यादों का भी जिक्र किया. कहा कि उनकी पैदाइश मेरठ में हुई. उन्होंने यहां से पढ़ाई की है. उनका मेरठ से पुराना नाता है.

अरुण गोविल ने बताया कि जीवन के शुरुआती 17 साल मेरठ में ही गुज़रे हैं. कहा कि जनता के बीच रहूंगा या नहीं, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा. अरुण गोविल से ज़ब पत्रकारों ने मेरठ की समस्याओं पर पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी उन्हें यहां के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सभी से मिलेंगे, लोगों मिलेंगे और तब ही कुछ कह पाएंगे. कहा कि उन्हें राजनीति नहीं आती. उनके पास जो संवेदनशीलता है और जो प्यार-मोहब्बत है, जो उनका खुद का नजरिया है, लोगों के लिए वही देंगे और करेंगे. अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस बार 400 पार सीट एनडीए गठबंधन की आने वाली हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जीवन में ऐसा कोई काम नहीं किया कि कोई उन पर लांछन लगा सके.

यह भी पढ़ें :मेरठ पहुंचे टीवी के राम अरुण गोविल, सीएम योगी के साथ शुरू करेंगे अपना प्रचार - Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 30 मार्च को साधेंगे पश्चिम यूपी की 27 सीटें, मेरठ में करेंगे बड़ी चुनावी रैली - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.