ETV Bharat / state

आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का नाम लेकर उन्हें फंसाया - BJP Reaction On Atishi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 2:25 PM IST

BJP attacks on Atishi : भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीजेपी पर लगे आरोपों पर पलटवार किया है. सिरसा ने कहा कि आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जो ये बातें कह रही है कि उन्हें किसी ने बताया है कि बीजेपी आप पार्टी के 4 नेताओं को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. ये किसी ने और कोई नहीं अरविंद केजरीवाल हैं क्योंकि केजरीवाल ने ईडी के सामने अपने मंत्रियों का नाम लिया है और अब ईडी इनकी पेशी कराएगी.

आतिशी के प्रेस कांफेंस पर बीजेपी का पलटवार
आतिशी के प्रेस कांफेंस पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी जल्द आप के चार और बड़े नेताओं को जेल भेजने का प्लान तैयार कर रही है. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल ने ही नाम लेकर फंसा दिया है. इसलिए अब ईडी इन दोनों से निश्चित तौर पर पूछताछ करेगी और इनको भी कोई बचा नहीं सकता.

आतिशी के प्रेस कांफेंस पर बीजेपी का पलटवार,

केजरीवाल के जेल जाने के बाद भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच की राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार को दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसको लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

सिरसा के अनुसार, आतिशी ने वही पुराना राग अलापा है कि मुझेे बताया गया है कि बीजेपी आप के चार बड़े नेताओं को जेल भेजने की तैयारी कर रही है सिरसा ने कहा है कि जिसने भी एसा कय भी कहा उसका नाम बता दें लेकिन वह नाम नहीं बता रही है लेकिन जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों का नाम लिया उसके बाद इनको लगता है कि अब यह दोनों ईडी की रडार में आ गए हैं और ईडी इन से भी पूछताछ करने वाली है.

सिरसा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों का नाम लेकर इनको फंसा दिया. अरविंद केजरीवाल के अनुसार विजय नायर को जो भी बात करनी होती थी वह उन्हें नहीं बात कर आतिशी और सौरव भारद्वाज को ही बताते थे उनसे ही सारी बातें शेयर करते थे। सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यह बता दिया की विजय नायर ही इस मामले का पूरा सूत्रधार था और सरकारी आवास में रहता था.

भाजपा नेता के अनुसार अब सारी बातें साफ हो गई है और उनका कहना है कि आतिशी जी के परिवार का भी शराब घोटाले में लेनदेन में नाम था. सिरसा के अनुसार अब आतिशी यह कह रही हैं कि उन्हें मैसेज मिला है तो भाजपा नेता का कहना है कि जिसने मैसेज भेजा है उसका नाम ही बता दीजिए ताकि ईडी उसी को गिरफ्तार कर ले और उसी से पूछताछ करें ईडी आपसे पूछताछ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पांडे ने कहा, संविधान को बीजेपी से खतरा - Aam Aadmi Party MLA Dilip Pandey

सिरसा के अनुसार आपके और आपके साथी के खिलाफ साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल है उन्होंने ही आप दोनों को फंसा दिया है और अब ईडी की रडार में आप दोनों हैं आप दोनों से भी ईडी जल्द ही पूछताछ करेगी.सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सैकड़ो लोगों की जिंदगी पहले ही बर्बाद की है शराब पॉलिसी लाकर और अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज की भी जिंदगी खराब कर दिया.

ये भी पढ़ें : AAP विधायक ऋतुराज गोविंद के आरोप पर भड़के बीजेपी नेता, कहा- मानहानि केस के लिए तैयार रहें - BJP Counterattack On AAP Allegation

Last Updated : Apr 2, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.