ETV Bharat / state

'RJD सिर्फ माई-बाप की पार्टी है, तेजस्वी ने ठीक बोला', BJP का बड़ा हमला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 2:21 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान से बिहार की सियासत में एक बार फिर परिवारवाद को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. दरअसल मुजफ्फरपुर में जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी माई-बाप की पार्टी है. तेजस्वी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है और परिवारवाद को लेकर हमला बोला है.

'आरजेडी माई ही नहीं बाप की भी पार्टी' तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी का हमला
'आरजेडी माई ही नहीं बाप की भी पार्टी' तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी का हमला

तेजस्वी पर बड़ा हमला

पटना: नीतीश कुमार से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव जनता के बीच जा रहे हैं. तेजस्वी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं और वहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल माय ही नहीं बल्कि बाप की पार्टी है. तेजस्वी ने इसका मतलब समझाते हुए कहा कि बाप का मतलब बहुजन अगड़ा आधी आबादी और गरीब की पार्टी है. इस बयान पर बीजेपी ने हमला किया है.

'लालू और राबड़ी की पार्टी है आरजेडी'- जीवेश मिश्रा: तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पूर्व मंत्री और पार्टी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा है कि हकीकत तेजस्वी यादव के जुबान पर आ गई है. राष्ट्रीय जनता दल सही में लालू और राबड़ी की पार्टी है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि एक हास्यस्पद बात है इसमें कोई दम नहीं है, यह सुनने में भी अच्छा नहीं लगता है.

"आज तक भी यह सब की बात क्यों नहीं करते हैं. पूरे बिहार की बात क्यों नहीं करते हैं. आवाम की बात क्यों नहीं करते हैं. कभी माय की बात करते हैं कभी बाप की बात करते हैं. तेजस्वी यादव ने सच कह दिया राष्ट्रीय जनता दल परिवारवादी पार्टी है और वहां मां-बाप की ही चलती है."- जीवेश मिश्रा, बीजेपी विधायक

बचौल का तेजस्वी पर बड़ा हमला: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी के बाप की पार्टी बताने पर कहा कि राजद परिवार की पार्टी है. भ्रष्टाचारी पार्टी है, भाई-बहन की पार्टी है और हरियाणा से लाकर राज्यसभा भेजने वाली पार्टी है. अब उनके कपार पर टेंडर घोटाला भी आ गया है.

"बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है, बजट सत्र महत्वपूर्ण होता है उसमें भाग नहीं लेकर घूम रहे हैं और मौज मस्ती कर रहे हैं उनकी क्या सार्थकता है. अपने कृत से सिद्ध कर रहे हैं. कुछ भी नहीं है उनका समय खत्म हो चुका है. अब कोर्ट कचहरी से फुर्सत मिलने वाला नहीं है."- हरि भूषण ठाकुर बचौल, भाजपा विधायक

ये भी पढे़ंः

आज से शुरू हो रही तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, बोले बीजेपी नेता- 'बेरोजगार की कौन सुनेगा'

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को सम्राट चौधरी ने बताया 'लूट यात्रा', PK ने पूछा- 'किस विश्वास की बात कर रहे हैं'

'जनता के बीच जाएं सब समझ में आ जाएगा', तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बोले चिराग

तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.