ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में आधी आबादी का महत्वपूर्ण होगा योगदान, जानिए बिलासपुर की महिला वोटर्स का मूड

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 9:29 PM IST

Bilaspur women voters Mood For Lok Sabha elections
लोकसभा चुनाव में आधी आबादी का महत्वपूर्ण होगा योगदान

Bilaspur women voters Mood For Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर में महिला वोर्टस का क्या मूड है जानने के लिए ईटीवी भारत ने कुछ महिलाओं से बातचीत की. आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर क्या सोचती हैं महिला मतदाता...

बिलासपुर की महिला वोटर्स का मूड

बिलासपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. इस बीच देश की आधी आबादी किस मूड में है, जानने के लिए ईटीवी भारत ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने कहा कि मतदान उनका अधिकार है वो इस अधिकार का उपयोग जरूर करेंगी. जो मतदान नहीं करते हैं, वो सामाजिक नहीं होते. इस देश में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए हर मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. मतदान करने से जहां स्वस्थ समाज का निर्माण होता है, वहीं आपके चुने हुए जनप्रतिनिधि आपके शहर, प्रदेश और देश के विकास के लिए काम करते हैं. इसलिए मतदान जरूरी है, ताकि आपके क्षेत्र का विकास हो.

आइए जानते हैं बिलासपुर की आधी आबादी का मूड: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिलासपुर डीपी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजू शुक्ला ने कहा , "कि भारत एक लोकतंत्र देश है और यहां हमें मतदान का अधिकार दिया है, जिसके लिए हम सौभाग्यशाली हैं. मतदान से ही देश का राजा चुना जाता है. हम मतदान का उपयोग कर अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं, इसलिए देश को अच्छा राजा देने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए. " वहीं, महिला संगठन से जुड़ी रितु साहू ने कहा कि, "देश में बदलाव लाने और देश के विकास के लिए मतदान जरूरी होता है. मतदान से नई सरकार बनती है. यह सरकार देश का भविष्य तय करती है. देश में क्या होना चाहिए? नागरिकों के विकास के लिए अच्छे सरकार को क्या करना चाहिए? इसका निर्णय करने वाला सक्षम व्यक्ति होना चाहिए, जो लोकसभा तक पहुंचे. आपके क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़े. ऐसे जनप्रतिनिधि को वोट कर अपना नेता बनाना चाहिए. मतदान ही एक ऐसा माध्यम है जिसका उपयोग कर हर मतदाता देश के विकास का भागीदार बनता है."

नए सरकार के चयन के लिए मतदान जरूरी: एक अन्य महिला वोटर काजल किरण कश्यप ने कहा कि, "भारतीय नागरिक होने का सबूत मतदान होता है. यदि अच्छे सरकार को चुनना है तो हमें मतदान करना चाहिए. भारत में लोकतंत्र का महत्व है और लोकतंत्र में हर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मत का प्रयोग करने से जहां खुद भी एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक का परिचय दिया जाता है, वहीं सरकार चुनने का जो अधिकार उन्हें मिला है, इसका उपयोग भी जरूरी है. हर व्यक्ति को किसी भी चुनाव में मतदान करना चाहिए." बिलासपुर की मधु शर्मा ने कहा कि, "अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर हमें वोट देता है. मतदान कर हम अच्छा जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं. अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने से आपके आसपास, शहर का विकास होता है, जो व्यक्ति सक्षम होता है और आपकी बात सरकार तक पहुंचा सके, ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए. इस चुनाव में मतदान अहम भूमिका निभाता है. यदि आपका जनप्रतिनिधि अच्छा काम नहीं करता है, तो दूसरी बार उसे आप हटा भी सकते हैं. लोकतंत्र ने आपको इसका अधिकार दिया है. इसी अधिकार का उपयोग मतदान कर किया जा सकता है."

महिलाओं को वोट करने के लिए ज्यादा जागरूक होना चाहिए. देश में सरकार हम बनाते हैं और लोकतंत्र में वोट का अपना अलग ही महत्व होता है. सरकार बनाने में मतदान का उपयोग किया जाता है. जनता को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए. उन्हें मतदान का प्रयोग करना चाहिए. जनता को एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए और संविधान में दिए गए अधिकार का उपयोग करना चाहिए. संविधान ने हमें सरकार चुनने का अधिकार दिया है, इसलिए मतदान करना जरूरी है. हर व्यक्ति यदि अपनी जिम्मेदारी निभाए तो स्वस्थ सरकार का निर्माण होगा. -शशि दीप, राष्ट्रीय महासचिव, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन

इलेक्शन मोड में आधी आबादी: वहीं, बिलासपुर की लेखिका उषा सोनी ने कहा कि, "लोकतंत्र को जीवित रखना है तो मतदान करना चाहिए. आज देश में लोकतंत्र इसलिए जिंदा है क्योंकि मतदाता मतदान करते हैं. इसलिए हर मतदाता को अपना पहला कर्तव्य पूरा करना चाहिए. देश के नागरिकों का पहला कर्तव्य मतदान है. इससे कभी भी विमुख नहीं होना चाहिए. इस देश के संविधान ने यदि हर समाज, वर्ग, जाति विशेष, व्यक्ति विशेष को समान अधिकार मिला है, तो इससे लोकतंत्र मजबूत हुआ है. संविधान में हमें मतदान करने का अधिकार मिला है. इसका उपयोग सभी को करना चाहिए." यानी कि देश की आधी आबादी बिल्कुल इलेक्शन मोड में आ गई हैं. ये सही जनप्रतिनिधि के लिए वोट कर अपने क्षेत्र में विकास की चाह लिए हुए हैं. साथ ही अन्य लोगों को भी वोट के लिए प्रेरित कर रही हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर में बीजेपी का किसान महाकुंभ, राजनाथ सिंह ने कहा मोदी हैं तो फुल गारंटी है
बिलासपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला जबरदस्त, जानिए क्या है सियासी समीकरण
लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ के रण में उतरे बीजेपी और कांग्रेस, जानिए छह सीटों का समीकरण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.