ETV Bharat / state

साहिबगंज एसडीओ कार्यालय के पास छिनतई, महिला के गले से चेन छीन कर फरार हुए बदमाश - Snatching in Sahibganj

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 7:07 AM IST

Snatching in Sahibganj. साहिबगंज के जिरवाबाड़ी में बाइकसवार उचक्कों ने महिला के गले से चेन छीन कर भाग गये. घटना एसडीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, पुलिस जांच में जुट गयी है.

Snatching in Sahibganj
Snatching in Sahibganj

एसडीओ कार्यालय के पास छिनतई

साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी क्षेत्र में एसडीओ कोठी के पास पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय परिसर में दो उचक्कों ने एक महिला कर्मचारी के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गये. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी को मिली, वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत अनिता देवी और उनके पति अनिल कुमार सड़क किनारे चाय की दुकान से चाय पीकर कार्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये.

आसपास के लोगों ने उचक्कों का पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक वह पूर्वी गेट की ओर भाग चुके थे. घटना के बाद अनिता देवी अपने पति के साथ थाना पहुंची. उन्होंने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की. इसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले से जुड़े हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी अनीष पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है. कई जगहों के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया गया है. छिनतई करने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

घटना सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो लोग ऑफिस में दाखिल हुए थे. महिला ऑफिस कैंपस में जा रही थी. इस दौरान बाइकसवार दोनों लोगों ने मोटरसाइकिल घुमाई और महिला के गले से चेन छीन ली. गौरतलब है कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. फिर भी बदमाशों का ऐसा दुस्साहस देखकर हर कोई हैरान है. जिस जगह पर घटना घटी वहां से एसडीओ और एसडीपीओ कार्यालय महज 100 मीटर की दूरी पर है.

यह भी पढ़ें: हथियार की नोंक पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, एक लाख लेकर हुए फरार

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में युवक से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर फरार

यह भी पढ़ें: पलामू में डेढ़ लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.