ETV Bharat / state

NH पर ट्रक से टकरायी बाइक, शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की मौत, दो अन्य घायल - Chapra Road accident

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 5:43 PM IST

Chapra Road accident
Chapra Road accident

TRUCK AND BIKE COLLISION IN CHAPRA: छपरा में रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. छपरा-मुजफ्फरपुर NH-722 पर गरखा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. बाइक पर पति-पत्नी उनका बेटा और एक रिश्तेदार सवार थे. हादसे में युवक और उसके पुत्र की मौत हो गयी जबकि पत्नी और रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी है. पढ़ें, विस्तार से.

छपराः बिहार के छपरा में शनिवार की सुबह ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार महिला और एक अन्य बालक गंभीर रूप से जख्मी से. बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है. चारों एक ही बाइक पर सवार थे. घटना छपरा-मुजफ्फरपुर NH-722 पर गरखा थाना क्षेत्र में लाइन होटल के समीप घटी.

कैसे घटी घटनाः मृतक की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर सरौटा भागहा निवासी 26 वर्षीय मुकेश महतो और मुकेश महतो के 11 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी. घायलों में मुकेश महतो की पत्नी अनीता देवी और उनका रिश्तेदार मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के बगहिया निवासी समत महतो का 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार शामिल है. परिजनों ने बताया कि चारो छपरा के रामनगर से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ.

घायलों को रेफर किया: ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. दोनों घायलों का गरखा सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया. उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ट्रक चालक फरार: घटना की सूचना मिलने के बाद गरखा थाने के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार हुए ड्राइवर की पहचान की जा रही है. घटना के बाद एनएच पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया था. पुलिस ने शव को हटवाकर यातायात बहाल कराया.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी तीन बाइक में टक्कर, 6 लोग घायल - Uncontrollable Truck Hits Bike

इसे भी पढ़ेंः छपरा में दो बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - Road Accident In Chapra

Last Updated :Apr 20, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.